साजिशें मुझे चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकतीं, भाजपा से लड़ाई जारी रहेगी : ममता

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:47 IST2021-03-15T19:47:16+5:302021-03-15T19:47:16+5:30

Conspiracies cannot stop me from campaigning, the fight with BJP will continue: Mamta | साजिशें मुझे चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकतीं, भाजपा से लड़ाई जारी रहेगी : ममता

साजिशें मुझे चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकतीं, भाजपा से लड़ाई जारी रहेगी : ममता

झाल्दा/पश्चिम बंगाल (पश्चिम बंगाल), 15 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह भाजपा के खिलाफ तब तक संघर्ष जारी रखेंगी ‘‘जब तक उनके दिल की धड़कनें चलती रहेंगी और उनका कंठ काम करता रहेगा।’’

ममता ने पुरुलिया में सोमवार को दो रैलियों को संबोधित किया । टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कोई भी षड्यंत्र या जख्म भगवा दल के खिलाफ उनकी लड़ाई को नहीं रोक सकता है और कहा कि भाजपा दिल्ली से नेताओं को लाकर भी बंगाल के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकती है।

बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गयी थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी। तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया । हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ। आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं।’’

तृणमुल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘ जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई और सरकार उतना नहीं कर पायी है।’’

ईंधन के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी और पीएसयू के विनिवेश को लेकर केंद्र पर करारा प्रहार करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘उनके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, (वह) पूरी तरह अक्षम हैं।’’

उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस और माकपा को वोट नहीं दें और दावा किया कि दोनों पार्टियां और भाजपा ‘‘मिले हुए हैं।’’

बंगाल में कई विधानसभा सीटों से अपने सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए उतारने पर भाजपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने राज्य के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है तो क्या चुनावों के बाद वे ‘‘झूठ फैलाएंगे और दंगा करवाएंगे?’’

व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘18 सांसदों में से भाजपा ने कुछ को मैदान में उतारा है जिन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। जीतने पर वे क्या करेंगे? झूठ फैलाएंगे और दंगे कराएंगे?’’

बनर्जी ने भाजपा की ‘रथ यात्रा’ का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें तो यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की रथयात्रा निकलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के कुछ नेता तथाकथित ‘रथ’ में घूम रहे हैं लेकिन हमें तो अभी तक यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथ से घूमते हैं। क्या वे (भाजपा नेता) भगवान से भी बड़े हैं?’’

झाड़ग्राम में पहली रैली को रद्द करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भीड़ की कमी का आभास होते ही उन्होंने रैली रद्द कर दी। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर उन्होंने आग्रह किया होता तो हम वहां कुछ लोगों को भेज देते।’’

‘‘‘बाहरी-भीतरी’’’ के मुद्दे पर उन्होंने पुरुलिया प्रशासन से कहा कि वह अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दे और दावा किया कि उनके पास सूचना है कि गड़बड़ी पैदा करने के लिए कुछ लोग राज्य में घुसने की योजना बना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conspiracies cannot stop me from campaigning, the fight with BJP will continue: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे