दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:07 IST2021-11-29T19:07:01+5:302021-11-29T19:07:01+5:30

Considering the proposal to change the name of Darbhanga Airport to Vidyapati Airport | दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी

दरभंगा विमानतल का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर विचार जारी

नयी दिल्ली, 29 नवंबर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलकर विद्यापति विमानतल किए जाने के प्रस्ताव पर अभी संबंधित मंत्रालयों में व्यापक विचार-विमर्श किया जाना है, लिहाजा इसमें कितना समय लगेगा, यह निश्चित नहीं है।

राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने अपने जवाब में कहा, ‘‘ इस मामले में कोई निश्चित समय-सीमा नहीं दी जा सकती क्योंकि इस बारे में संबंधित मंत्रालयों से व्यापक विचार-विमर्श किया जाना है और केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अंतिम अनुमोदन भी लिया जाना है।’’

मोदी ने इस मामले में हो रही देरी का कारण जानना चाहा था।

ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व बिहार विधानसभा में नाम बदलने को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था ओर फिर उसे केंद्र सरकार के पास भेजा गया था।

सिंह ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को, अप्रैल 2021 में बिहार सरकार की ओर से दरभंगा विमानतल का नाम विद्यापति विमानतल किए जाने के लिए बिहार विधानसभा से पारित प्रस्ताव मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Considering the proposal to change the name of Darbhanga Airport to Vidyapati Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे