पवन खेड़ा असम में दर्ज केस में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2023 01:37 PM2023-02-23T13:37:03+5:302023-02-23T15:25:11+5:30

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार असम पुलिस से मिले अनुरोध के बाद पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोका गया था। पवन खेड़ा कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने रायपुर जा रहे थे।

Congress's Pawan Khera arrested at Delhi Airport, after request from Assam police | पवन खेड़ा असम में दर्ज केस में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया (फाइल फोटो)

Highlightsपवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोकने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है, ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए कोर्ट में किया जाएगा पेश।पवन खेड़ा जब रायपुर जाने के लिए फ्लाइट पर बैठे थे, इसी दौरान उन्हें नीचे उतारकर ले जाया गया।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस पार्टी ने पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सुनवाई की मांग की। सामने आई जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और दिन में तीन बजे से इस पर सुनवाई हो रही है।

असम में दर्ज केस में पवन खेड़ा की गिरफ्तारी

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया है कि असम पुलिस से मिले एक अनुरोध के बाद पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया था। असम पुलिस की ओर से भी बयान आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईजीपी, लॉ एंड ऑर्डर और असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भूयां ने कहा, 'हमने दिल्ली पुलिस से उन्हें (पवन खेड़ा) गिरफ्तार करने की गुजारिश की थी। हम स्थानीय कोर्ट से इजाजत लेने के बाद उन्हें असम लेकर आएंगे।'

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को इससे पहले रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतारा गया। उस समय दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया था कि असम में कोई मामला दर्ज हुआ है और दिल्ली पुलिस खेड़ा को रनवे से अपने साथ ले गई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एयरपोर्ट पर प्रदर्शन

पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने के बाद वहीं विरोध में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता भी धरने पर बैठ गए। यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6E204 के उड़ान के कुछ देर पहले हुई। इस बीच कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, 'पहले ईडी को छत्तीसगढ़ भेजा गया और अब पवन खेड़ा को फ्लाइट में बैठने से रोका गया जो कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। ये तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम लड़ेंगे और जीत कर रहेंगे।'

ये तानाशाही का दूसरा नाम 'अमितशाही' है

कांग्रेस ने खेड़ा को विमान से उतारे जाने को तानाशाही करार दिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'पहले ईडी ने रायपुर में छापेमारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के विमान से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है।' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।' 

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है? उन्होंने यह भी कहा कि क्या देश में कानून का कोई राज है या नहीं? इस बीच विमान से उतारे जाने के बाद पवन खेड़ा का भी एक वीडियो सामने आया है जिसे कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया।

पवन खेड़ा पर पीएम मोदी के पिता का मजाक उड़ाने का आरोप 

बता दें कि पिछले ही हफ्ते पवन खेड़ा अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आए थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाया है। इसके आरोप में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। खेड़ा ने उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था। 

Web Title: Congress's Pawan Khera arrested at Delhi Airport, after request from Assam police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे