कांग्रेस का मोदी सरकार निशाना, कहा- मेहुल चोकसी को दिया 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र

By भाषा | Published: August 4, 2018 03:24 PM2018-08-04T15:24:19+5:302018-08-04T15:24:19+5:30

सुरजेवाला ने एक एंटीगुआ की ‘सिटिजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट’ की प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति जारी करते हुए यह दावा किया कि 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र में स्पष्ट किया गया था कि चोकसी को लेकर कोई 'प्रतिकूल सूचना' नहीं है।

Congress's Modi government target says, 'Clean Chit' certificate given to Mehul Choksi | कांग्रेस का मोदी सरकार निशाना, कहा- मेहुल चोकसी को दिया 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र

कांग्रेस का मोदी सरकार निशाना, कहा- मेहुल चोकसी को दिया 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र

नई दिल्ली, 4 अगस्त:कांग्रेस ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता पाने के लिए जरूरी 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र मुहैया कराया। पार्टी ने यह भी सवाल किया कि अप्रैल, 2018 में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोकसी को नागरिकता दिए जाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा कि एंटीगुआ की ‘सिटिजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था जिसमें कहा गया है कि मई, 2017 में भारतीय विदेश मंत्रालय ने मेहुल चोकसी को नागरिकता देने के लिए ‘क्लीन चिट’ प्रमाणपत्र जारी किया था।

सुरजेवाला ने एक एंटीगुआ की ‘सिटिजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट’ की प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति जारी करते हुए यह दावा किया कि 'क्लीन चिट' प्रमाणपत्र में स्पष्ट किया गया था कि चोकसी को लेकर कोई 'प्रतिकूल सूचना' नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि अप्रैल, 2018 में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोकसी को नागरिकता दिए जाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया, जबकि उसे इस साल चार जनवरी को नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। 

सुरजेवाला ने आगे पूछा, 'चोकसी के मामले में सात मई, 2015 को शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?' उधर, चोकसी के संबंध कांग्रेस के साथ होने के उनके वकील के कथित दावे पर भाजपा ने कल विपक्षी दल से जवाब मांगा था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा था, 'वह (चोकसी के वकील) एक टीवी इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि चोकसी का कांग्रेस के साथ कोई संबंध है और इस बात की पुष्टि के लिए पर्याप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।'

Web Title: Congress's Modi government target says, 'Clean Chit' certificate given to Mehul Choksi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे