महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली आज जयपुर में

By भाषा | Updated: December 12, 2021 09:32 IST2021-12-12T09:32:24+5:302021-12-12T09:32:24+5:30

Congress's big rally against inflation in Jaipur today | महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली आज जयपुर में

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली आज जयपुर में

जयपुर, 12 दिसंबर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस रविवार को यहां महारैली कर रही है,जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रही है। रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसमें देश भर से बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है।

कांग्रेस महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा रविवार को यहां महंगाई के खिलाफ रैली में हिस्सा लेंगे। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष के भाग लेने के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

महारैली के लिए कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता शनिवार को यहां पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress's big rally against inflation in Jaipur today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे