कांग्रेस पार्टी विदेशी फंडिंग के इशारे पर काम करती है: भाजपा सांसद ने बोला देश की सबसे पुरानी पार्टी पर बोला तीखा हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2025 17:01 IST2025-05-05T17:01:18+5:302025-05-05T17:01:18+5:30

डॉ. जायसवाल ने महागठबंधन को भी नहीं बख्शा और कहा कि महागठबंधन की बैठकें बेकार हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को 'भ्रष्टाचारी' बताते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि बिहार में सट्टा लगाया जाए और उसका बंटवारा किया जाए।

Congress works at the behest of foreign funding: BJP MP launched a scathing attack on the country's oldest party | कांग्रेस पार्टी विदेशी फंडिंग के इशारे पर काम करती है: भाजपा सांसद ने बोला देश की सबसे पुरानी पार्टी पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस पार्टी विदेशी फंडिंग के इशारे पर काम करती है: भाजपा सांसद ने बोला देश की सबसे पुरानी पार्टी पर बोला तीखा हमला

पटना: भाजपा के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पटना से दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को 'दिमागहीन' और 'असंतुलित' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी विदेशी फंडिंग के इशारे पर काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना दिमाग है, ना संतुलित लोग हैं। ये लोग विदेश से फंडिंग लेते हैं और वही बोलते हैं, जो विदेशी ताकतें चाहती हैं।

डॉ. जायसवाल ने महागठबंधन को भी नहीं बख्शा और कहा कि महागठबंधन की बैठकें बेकार हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को 'भ्रष्टाचारी' बताते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि बिहार में सट्टा लगाया जाए और उसका बंटवारा किया जाए। इसीलिए ये एक मंच पर इकट्ठा होते हैं, लेकिन इनसे कुछ होने वाला नहीं। जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय नहीं किया है, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन का कुछ होना ही नहीं, उसके चेहरे का फाइनल होना या न होना क्या मायने रखता है? 

डॉ. जायसवाल ने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए दावा किया कि एनडीए बिहार में 220 से ज्यादा सीटों के साथ तीन-चौथाई बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और हम जनता के समर्थन से फिर से प्रचंड बहुमत लाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने 1984 के सिख दंगों की जिम्मेदारी लेने की बात कही थी, डॉ. जायसवाल ने कड़ा प्रहार किया। 

उन्होंने कहा कि बिल्कुल, कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 1984 के सिख दंगे और 1947 में हिंदुओं व सिखों की हत्या भारत के इतिहास का दुखद अध्याय है और इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है।

Web Title: Congress works at the behest of foreign funding: BJP MP launched a scathing attack on the country's oldest party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे