केरल में बारिश प्रभावित लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल गांधी
By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:06 IST2021-11-15T18:06:00+5:302021-11-15T18:06:00+5:30

केरल में बारिश प्रभावित लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, 15 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे केरल में भारी बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करें।
केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केरल में हमारे भाई और बहन भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति का सामना कर रहे हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। अपना ख्याल रखें और सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें।’’
केरल के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही जिससे तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कोट्टायम जिले प्रभावित हुए हैं। वर्षाजनित हादसों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।