राहुल गांधी को चुनाव प्रभारी बनाने से भी कांग्रेस गोवा चुनाव नहीं जीत सकेगी: भाजपा नेता

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:11 IST2021-08-12T21:11:45+5:302021-08-12T21:11:45+5:30

Congress won't win Goa elections even if Rahul Gandhi is made election in-charge: BJP leader | राहुल गांधी को चुनाव प्रभारी बनाने से भी कांग्रेस गोवा चुनाव नहीं जीत सकेगी: भाजपा नेता

राहुल गांधी को चुनाव प्रभारी बनाने से भी कांग्रेस गोवा चुनाव नहीं जीत सकेगी: भाजपा नेता

पणजी, 12 अगस्त भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद एस तनवड़े ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस यदि राहुल गांधी को अपना चुनाव प्रभारी बना दे तो भी वह इस तटीय राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकेगी।

अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा अपने वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने के मद्देनजर भाजपा नेता का यह बयान आया है।

तनवड़े ने कुईपेम विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे से अलग पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने सुना है कि कांग्रेस ने चिदंबरम को चुनाव रणनीति तय करने के लिए गोवा का प्रभारी नियुक्त किया है। यहां तक कि यदि वे राहुल गांधी को प्रभारी बना देते हैं तो भी वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।’’

तनवड़े विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार अभियान के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। राज्य में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं और मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संपर्क साधने के लिए विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करेगी, तनवड़े ने कहा , ‘‘राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी फिलहाल सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में अपना आधार मजबूत कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress won't win Goa elections even if Rahul Gandhi is made election in-charge: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे