जयपुर सहित पांच जगह उप जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 01:03 IST2021-09-08T01:03:54+5:302021-09-08T01:03:54+5:30

Congress won the post of Deputy District Chief at five places including Jaipur | जयपुर सहित पांच जगह उप जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी

जयपुर सहित पांच जगह उप जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी

जयपुर, सात सितंबर जयपुर जिला परिषद के उप जिला प्रमुख के चुनाव में मंगलवार को कांग्रेस के उम्मीदवार मोहन डागर विजयी रहे। कांग्रेस ने छह जिलों में हुए उप जिला प्रमुख के चुनाव में पांच जगह जीत दर्ज की। एक सीट भाजपा के खाते में गई।

जयपुर जिला परिषद में स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस सोमवार को यहां अपना प्रमुख नहीं बना पाई थी। वहीं, मंगलवार को उप जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन डागर एक मत से चुनाव जीते। कुल 51 वोटों में से उन्हें 26 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार राज कंवर को 25 वोट मिले।

यहां जिला प्रमुख पद के चुनाव में सोमवार को कांग्रेस की बागी रमादेवी भाजपा उम्मीदवार के रूप में एक मत से जीत गई थीं।

राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही में जिला परिषद उप प्रमुख व 78 पंचायत समितियों में उप प्रधान के लिए चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। कांग्रेस जयपुर सहित पांच जगह उप जिला प्रमुख बनाने में सफल रही है। भाजपा केवल सिरोही जिला परिषद में अपनी उम्मीदवार को उप जिला प्रमुख बनवा पाई। सोमवार को जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के खाते में तीन-तीन सीटें गई थीं।

वहीं, जयपुर जिले की 22 पंचायत समिति में 11 में कांग्रेस प्रत्याशी और 10 पंचायत समितियों में उप-प्रधान के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए। एक पंचायत समिति में कोई भी प्रत्याशी समय से नामांकन नहीं भर सका इसलिए उप प्रधान की सीट खाली रही।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी नवनिर्वाचित जिला प्रमुखों, प्रधानों, उपजिला प्रमुखों एवं उप प्रधानों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया,'' मैं उम्मीद करता हूं कि आप समर्पित भाव एवं कर्तव्यनिष्ठा से आमजन की सेवा करेंगे एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-ढाणी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress won the post of Deputy District Chief at five places including Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे