कांग्रेस के भाजपा के ढोल पीटने से नहीं डरेगी : रमन भल्ला

By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:30 IST2020-12-07T20:30:16+5:302020-12-07T20:30:16+5:30

Congress will not be afraid of beating the BJP drums: Raman Bhalla | कांग्रेस के भाजपा के ढोल पीटने से नहीं डरेगी : रमन भल्ला

कांग्रेस के भाजपा के ढोल पीटने से नहीं डरेगी : रमन भल्ला

जम्मू, सात दिसंबर कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के ढोल पीटने से नहीं डरेगी और वह लोगों की इच्छाओं एवं अधिकारों से समझौता किये बगैर भगवा पार्टी की ‘गलत नीतियों’ के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी।

उन्होंने भाजपा पर विकास के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि यह पार्टी अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करने का काम कर रही है जो ‘विभाजनकारी एवं जन-विरोधी’ है तथा उससे जम्मू कश्मीर समेत देशभर में अशांति पैदा हो गयी है।

पूर्व मंत्री भल्ला की टिप्पणी ऐसे समय आयी जब एक दिन पहले ही भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और यह मृतप्राय है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हमारी पार्टी भाजपा के कांग्रेस विरोधी ढोल पीटने से डरेगी नहीं बल्कि लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने के अपने संकल्प को और मजबूत करेगी। लोग अहसास कर चुके हैं भाजपा ने केंद्र और पिछले जम्मू कश्मीर राज्य में सत्ता संभालने के बाद क्या किया और कैसे उसने चुनावी फायदे के लिए उन्हें धकियाया। ’’

जम्मू में आर एस पुरा इलाके में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता में यकीन करती है और उसने हमेशा समान विकास को बढ़ावा दिया है।

लोगों से ‘घृणा की राजनीति’ को खारिज करने की अपील करते हुए भल्ला ने इस बात पर बल दिया कि कांग्रेस विकास, शांति और आम लोगों की तरक्की के लिए ‘गारंटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will not be afraid of beating the BJP drums: Raman Bhalla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे