कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, तैयारियां हुईं शुरू
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 9, 2019 07:35 IST2019-12-09T07:35:18+5:302019-12-09T07:35:18+5:30
मध्य प्रदेश: कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने वचन पत्र में किए गए 110 से अधिक वादों को पूरा किया है. एक वर्ष पूरा होने पर, राज्य के लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.

File Photo
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस जश्न मनाएगी. कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी द्वारा राजधानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकार द्वारा पूरे किए वादों के बारे में जनता को बताया जाएगा. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार क एक साल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
पार्टी द्वारा राजधानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकार द्वारा पूरे किए गए वादों के बरे में जानकारी भी दी जाएगी. इस कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय नेताओं को भी बुलाया जा सकता है. इस दौरान पार्टी विजन डाक्यूमेंट 2025 भी जारी करेगी. इसमें पार्टी क्षेत्र वार कामकाज के बारे में बताएगी. सरकार बुनियादी ढांचे, उद्योगों, शिक्षा, रोजगार सृजन और सुरक्षा सहित दृष्टि दस्तावेज में क्षेत्रवार प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करेगी.
कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने वचन पत्र में किए गए 110 से अधिक वादों को पूरा किया है. एक वर्ष पूरा होने पर, राज्य के लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा. सरकार द्वारा पूरे किए गए वादों में से मुख्य रूप से वे हैं, जिनमें बहुत अधिक धन की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि सरकार आर्थित तंगी से जूझ रही है.
विजय दिवस के रूप में मनेगा एक साल
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस विजय दिवस मनाएगी. उनका दावा है कि पिछले 1 साल में उनकी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जनहित के फैसले लिए हैं. उन्होने कहा कि जनहित के फैसलों से प्रदेश में खुशहाली आई है. शर्मा ने ये भी कहा कि भाजपा की पिछली सरकार ने खाली खजाना छोड़ा था, बावजूद इसके मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार अपने वादों को पूरा करने में कामयाब हो रही है.