महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज : सैलजा

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:03 IST2021-07-10T21:03:19+5:302021-07-10T21:03:19+5:30

Congress will become the voice of the people against inflation: Selja | महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज : सैलजा

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज : सैलजा

भिवानी, 10 जुलाई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि आम लोगों, गरीबों और राज्य में व्याप्त बेरोजगारी के दर्द को कांग्रेस ही आवाज देगी और जनता अब इसके लिये पार्टी की ओर देख रही है ।

सैलजा ने कहा, ''कांग्रेस महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से पीड़ित जनता की आवाज बनेगी। आम आदमी, बहनों, गरीबों और बेरोजगारी के दर्द को आवाज कांग्रेस ही देगी।''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आम लोगों की लड़ाई लड़ेगी और यही कारण है कि जनता अब हमारी पार्टी की ओर देख रही है।

हरियाणा कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ आयोजित प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत सैलजा भिवानी जिले के चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी ।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी कहा कि भाजपा राज में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं, जिससे महंगाई चरम पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश का हर नागरिक दुखी हो चुका है और पिछले सात महीने से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

किरण ने कहा कि एक तरफ कोरोना के कारण बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है।

प्रदेश अध्यक्ष सैलजा और किरण चौधरी के साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब केंद्र व राज्य सरकार को अर्श से फर्श पर लाकर पटकेगी।

उन्होंने कहा कि जो सरकार गरीबों की नहीं सुनती, जिस सरकार ने अन्नदाता को पीड़ित किया, शोषित किया वह सरकार रक्षक नहीं भक्षक है।

सरकार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेशव्यापी अभियान का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने किया।

इस प्रदर्शन के दौरान जनता कॉलेज स्टेडियम से लेकर शहर के बीचों बीच होते हुए एक यात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में साइकिलों के साथ बैलगाड़ी भी शामिल थीं।

इस बीच प्रदेश के जींद जिले में कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में शनिवार को हल्ला बोल प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will become the voice of the people against inflation: Selja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे