लाइव न्यूज़ :

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी कांग्रेस, पटना में 12 जून की मीटिंग को लेकर जयराम रमेश ने कही बड़ी बात

By विनीत कुमार | Updated: June 1, 2023 17:22 IST

कांग्रेस पार्टी 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी। इसकी पुष्टि जयराम रमेश ने कर दी है। फिलहाल यह नहीं है कि कांग्रेस की ओर से कौन इस बैठक में हिस्सा लेगा।

Open in App
ठळक मुद्देपटना में 12 जून को नीतीश कुमार की मेजबानी में होनी है विपक्षी दलों की बैठक।जयराम रमेश ने पुष्टि कर दी है कि कांग्रेस इस बैठक में हिस्सा लेगी।जयरांम रमेश के अनुसार फिलहाल ये तय नहीं है कि कांग्रेस की ओर से कौन इस बैठक में शामिल होगा।

पटना: कांग्रेस पार्टी बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को नीतीश कुमार की मेजबानी में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को पत्रकारों से यह बात कही। इस बैठक में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के विरोधी दलों को बैठक के लिए बुलाया गया है। 

जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'हम 12 जून को (पटना में) बैठक में भाग लेंगे। कौन (प्रतिनियुक्त किया जाएगा) जाएगा, इसे तय किया जाना है। मुझे यकीन है कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) और अन्य नेता फैसला करेंगे, लेकिन हम बैठक में भाग लेंगे।'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैठक में मौजूद रहने की तस्दीक कर दी है। सोरेन ने पत्रकारों से कहा, 'चूंकि सभी विपक्षी दलों ने भागीदारी दर्ज की है, इसलिए हम भी इसमें शामिल होंगे।' बता दें कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो सहयोगी हैं।

तमिलनाडु की डीएमके भी होगी शामिल

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के भी बिहार में होने वाली इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है, हालांकि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पूर्व नियोजित कार्यक्रमों की वजहों से खुद 12 जून की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं उसी दिन मेत्तूर बांध के उद्घाटन समारोह में शामिल होऊंगा...यहां तक ​​कि कांग्रेस अध्यक्ष भी अलग-अलग कार्यक्रमों में रुके रहेंगे और शामिल नहीं हो पाएंगे...इसलिए, मैंने बैठक की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। हालांकि डीएमके जरूर बैठक में मौजूद होगी।'

विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद में जुटे हैं नीतीश

नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। ऐसे में 12 जून की बैठक अहम हो सकती है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पिछले कुछ महीनों से लगातार अलग-अलग राज्यों में जाकर दूसरी पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। साथ ही एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि तीनों पटना की बैठक में शामिल होंगे।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने हाल में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। बैठक के बाद खड़गे ने इसे 2024 से पहले एक 'ऐतिहासिक' कदम के रूप में बताया था। नीतीश ने ममता बनर्जी समेत उन विपक्षी नेताओं से भी बात की जो कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी शामिल है।

टॅग्स :कांग्रेसनीतीश कुमारJairam Rameshममता बनर्जीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण