बेअदबी के मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस : बादल

By भाषा | Updated: December 21, 2021 00:54 IST2021-12-21T00:54:37+5:302021-12-21T00:54:37+5:30

Congress wants to do politics on the issue of sacrilege: Badal | बेअदबी के मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस : बादल

बेअदबी के मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस : बादल

जलालाबाद (पंजाब), 20 दिसंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार इस बार भी बेअदबी के संवेदनशील मुद्दे पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय ''राजनीति करना'' चाहती है।

बादल ने पत्रकारों से कहा कि यही कारण है कि उसने बेअदबी के प्रयासों की हालिया घटनाओं की न्यायिक जांच का आदेश नहीं दिया।

शिअद प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इससे उनका हौसला बढ़ा है और यही वजह है कि अब इस तरह की और घटनाएं हो रही हैं।

बादल ने कहा, “लेकिन अब भी कांग्रेस पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा है। अब भी उसने बेअदबी की हालिया घटनाओं की पुलिस जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश को दी जानी चाहिये, ताकि पूरे षडयंत्र की तह तक जाया जा सके।''

बादल ने यह भी कहा कि सरकार ने ''गुटका साहिब'' (धार्मिक पुस्तक) की बेअदबी के मामले में ठोस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को स्वर्ण मंदिर स्थित पवित्र तालाब में गुटखा साहिब फेंकते हुए पकड़ा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress wants to do politics on the issue of sacrilege: Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे