कांग्रेस ने केरल में महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर सत्तारूढ़ वाममोर्चा पर साधा निशाना

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:14 PM2021-09-03T18:14:10+5:302021-09-03T18:14:10+5:30

Congress targets ruling Left Front over harassment of women in Kerala | कांग्रेस ने केरल में महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर सत्तारूढ़ वाममोर्चा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने केरल में महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर सत्तारूढ़ वाममोर्चा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने केरल की वाममोर्चा सरकार को निशाना बनाने के लिए पुलिस के विरूद्ध भाकपा नेता अन्नी राजा के बयान का शुक्रवार को इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि जब महिलाओं के विरूद्ध उत्पीड़न बढ़ रहे हैं, मुख्यमंत्री पिनराई विजय के अंतर्गत आना वाला पुलिस महकमा मूकदर्शक बना है। अन्नी राजा ने बुधवार को दिल्ली में आरोप लगाया था कि पुलिस की निष्क्रियता केरल में महिलाओं के विरूद्ध उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें संदेह है कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर पुलिस की निष्क्रियता की वजह महकमे में ‘आरएसएस गैंग’ की उपस्थिति है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) केरल में सत्तारूढ़ वाममोर्चा की घटक है। अन्नी राजा, भाकपा महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। इस मुद्दे पर सरकार पर प्रहार करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने दावा किया कि पुलिस महिलाओं द्वारा दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कोझिकोड में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राज्य में जब महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ रहा है तो पुलिस मूकदर्शक बनी है। ’’ सतीशन ने कहा कि अन्नी राजा द्वारा लगाये गये आरोप गंभीर हैं तथा वह मुख्यमंत्री से इस पर गौर करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने आरोप लगाया है कि केरल पुलिस में आरएसएस गैंग है।’’ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुरलीधरन एवं रमेश चेन्निथला ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा । चेन्निथला ने कहा कि केरल में पुलिस ‘जनद्रोह पुलिस’ बन गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress targets ruling Left Front over harassment of women in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे