सुनील जाखड़ के पास 1.53 करोड़ की चल संपत्ति, स्विस बैंक में पत्नी के नाम पर करीब सात करोड़

By भाषा | Published: May 17, 2019 03:03 PM2019-05-17T15:03:45+5:302019-05-17T15:03:45+5:30

हलफनामे के अनुसार उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख स्थित ‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ में पत्नी सिल्विया जाखड़ के नाम पर 7.37 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है। ‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ की वेबसाइट के अनुसार वह स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा बैंक है। सुनील जाखड़ के पास 4.49 लाख रुपए नकद और उनकी पत्नी के पास 1.38 लाख रुपए नगद है।

Congress' Sunil Jakhar declares Rs 1.53 cr movable assets; deposits in Swiss bank in wife's name  | सुनील जाखड़ के पास 1.53 करोड़ की चल संपत्ति, स्विस बैंक में पत्नी के नाम पर करीब सात करोड़

गुरुदासपुर में लोकसभा के अंतिम चरण 19 मई को मतदान होगा।

Highlightsजाखड़ गुरदासपुर से मौजूदा सांसद हैं, जिनका मुकाबला अभिनेता से राजनेता बने अजय सिंह धर्मेन्द्र देओल (सनी देओल) से है।बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सपत्नी अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है।

गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील कुमार जाखड़ ने अपने चुनावी हलफनामे में 1.53 करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति के अलावा एक स्विस बैंक में पत्नी के नाम पर करीब सात करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है।

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बलराम जाखड़ के बेटे ने विभिन्न बैंक खातों में 1.23 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है। हलफनामे के अनुसार उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख स्थित ‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ में पत्नी सिल्विया जाखड़ के नाम पर 7.37 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है।

‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ की वेबसाइट के अनुसार वह स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा बैंक है। सुनील जाखड़ के पास 4.49 लाख रुपए नकद और उनकी पत्नी के पास 1.38 लाख रुपए नगद है। उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनके पास 2.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (जो स्वयं अर्जित और विरासत में मिली सहित) और उनकी पत्नी के पास 12.06 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है।

जाखड़ गुरदासपुर से मौजूदा सांसद हैं, जिनका मुकाबला अभिनेता से राजनेता बने अजय सिंह धर्मेन्द्र देओल (सनी देओल) से है। उन्हें भाजपा ने टिकट दिया है।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सपत्नी अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है। संपत्ति और देनदारियों पर उनके हलफनामे से यह पता चलता है कि 2017-18 में उनकी कुल आय 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये थी।

उन्होंने सपत्नी अपनी संपत्ति 87.18 करोड़ रुपये बतायी है। हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 60.46 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये है। उन्होंने 26 लाख रुपये नकद और अपनी पत्नी के पास 16 लाख रुपये नकद की जानकारी दी है।

चल संपत्ति में देओल ने क्रमश: 9.36 लाख रुपये के बैंक जमा और 1.43 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी है। देओल ने अपने ऊपर 51.79 करोड़ रुपये की देनदारियों की घोषणा की है। इनमें सरकारी देनदारी 2.49 करोड़ रुपये की है। गुरुदासपुर में लोकसभा के अंतिम चरण 19 मई को मतदान होगा। 

Web Title: Congress' Sunil Jakhar declares Rs 1.53 cr movable assets; deposits in Swiss bank in wife's name 



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab.