लाइव न्यूज़ :

उभ्भा गांव जाते वक्त हिरासत में लिये गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, शाम को हुए रिहा

By भाषा | Updated: July 17, 2020 00:40 IST

हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पक्ष में सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित सीता समाहित स्थल पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भजन कीर्तन करने के बाद जानकी मंदिर पर ही लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उभ्भा काण्ड में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी।

Open in App
ठळक मुद्देअजय कुमार लल्लू को सोनभद्र में नरसंहार की बरसी पर शासन की अनुमति के बगैर जाते हुए गोपीगंज इलाके में हिरासत में ले लिया गया। जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने सहित कई अन्य मामलों को देखते हुए अजय कुमार लल्लू को वापस जाने के लिए कहा गया था।

भदोही: उत्तर प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बृहस्पतिवार को सोनभद्र के उभ्भा गाँव में पिछले साल हुए नरसंहार की बरसी पर शासन की अनुमति के बगैर जाते हुए गोपीगंज इलाके में हिरासत में ले लिया गया। देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने सहित कई अन्य मामलों को देखते हुए अजय कुमार लल्लू को वापस जाने के लिए कहा गया था। नहीं मानने पर उन्हें उनके पांच साथियों के साथ जिले में गोपीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में रोका गया।

लल्लू ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को वहां जुटने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस ले जाया गया। हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पक्ष में सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित सीता समाहित स्थल पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भजन कीर्तन करने के बाद जानकी मंदिर पर ही लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उभ्भा काण्ड में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अनुशासन समिति के अध्यक्ष अजय राय, भदोही जिले के कांग्रेस प्रभारी विवेकानंद पाठक तथा भदोही ,मिर्ज़ापुर ,जौनपुर ,प्रयागराज के जिला अध्यक्ष और कई पदाधिकारियों सहित 75 से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत कोइरौना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और उनके साथियों को उनके वाहनों से भदोही-प्रयागराज जिले के सीमावर्ती भीटी इलाके में पुलिस की कड़ी निगरानी में वापस पहुंचाया गया जहां से वे बस्ती जिले को रवाना हो गए।

इस बीच, लल्लू ने संवाददाताओं से कहा कि वह सोनभद्र के उभ्भा गांव में पिछले साल विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों द्वारा गोली मारकर 10 लोगों की हत्या की वारदात की बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

उन्होंने कहा कि कि वह मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे और एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ—साथ विधायक होने के नाते यह उनका संवैधानिक अधिकार है। लल्लू ने कहा कि पिछले वर्ष आदिवासी और दलितों का जो नरसंहार हुआ उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन शहीद परिवारों के नाम भूमि का आवंटन तो दिखावे के लिए कर दिया मगर आज भी कई लोगों को भूमि पर कब्ज़ा नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि शुक्रवार को नरसंहार की बरसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उभ्भा गाँव जा सकते हैं और प्रदेश में कई मंत्री सभा कर रहे हैं, तो कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शहीदों को श्रृद्धांजलि क्यों नहीं दे सकते?

गौरतलब है कि पिछले साल सोनभद्र की घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 10 गोड़ आदिवासियों की हत्या कर दी थी तथा 29 अन्य को घायल कर दिया था। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी