ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया आंदोलन

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:21 IST2021-07-07T17:21:23+5:302021-07-07T17:21:23+5:30

Congress started agitation for hike in fuel prices | ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया आंदोलन

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया आंदोलन

पुडुचेरी, सात जुलाई पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी तथा पार्टी की अलग अलग शाखाओं ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया ।

नारायणसामी साइकिल से एक प्रेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था ।

पुडुचेरी के एकमात्र सांसद वी वैद्यलिंगम भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थे ।

प्रदर्शनकारी चाहते थे कि सरकार ईंधन की कीमतों में हुयी बढ़ोत्तरी को वापस ले क्योंकि कीमतों में हुयी इस वृद्धि से लोग प्रभावित हो रहे हैं जो जो पहले से कोविड-19 महामारी की त्रासदी झेल रहे हैं ।

प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप पर कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ लोगों से हस्ताक्षर करवाये और इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी की ।

ईस्ट कॉस्ट रोड पर एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेस के कुछ नेताओं एवं कर्मचारियों के बीच झड़प हो गयी जिससे तनाव व्याप्त हो गया ।

कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों से हस्ताक्षर करवा रहे थे जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया । बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress started agitation for hike in fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे