BJP से टक्कर लेने के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहाया पानी की तरह पैसा, खर्च किए 820 करोड़ रुपये
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 8, 2019 15:00 IST2019-11-08T15:00:48+5:302019-11-08T15:00:48+5:30
कांग्रेस ने 31 अक्टूबर को चुनाव आयोग में लोकसभा चुनाव के दौरान हुए खर्चे का विवरण दिया है, जिसमें उसने बताया है कि पार्टी ने सामान्य प्रचार पर 626.3 करोड़ रुपये और उम्मीदवारों पर लगभग 193.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

File Photo
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टक्कर लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जमकर पैसा खर्च किया। इस चुनाव में कांग्रेस ने 820 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हालांकि, इस रकम में लोकसभा चुनाव के अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभाओं के खर्च का भी ब्योरा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह राशि 2014 के आम चुनावों के दौरान खर्च किए गए 516 करोड़ रुपये से अधिक है। यहां तक कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान714 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, उसने अभी तक 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने खर्च का हिसाब नहीं दिया है।
कांग्रेस ने 31 अक्टूबर को चुनाव आयोग में लोकसभा चुनाव के दौरान हुए खर्चे का विवरण दिया है, जिसमें उसने बताया है कि पार्टी ने सामान्य प्रचार पर 626.3 करोड़ रुपये और उम्मीदवारों पर लगभग 193.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा करीब 47 करोड़ रुपये पोस्टर और चुनाव संबंधी अन्य सामग्री पर खर्च किए गए हैं।
अन्य राष्ट्रीय दलों द्वारा किए गए चुनावी विवरण को देखे तो तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों पर 83.6 करोड़ रुपये, बीएसपी ने 55.4 करोड़ रुपये, एनसीपी ने 72.3 करोड़ रुपये और सीपीएम ने 73.1 लाख रुपये खर्च किए हैं।
आम चुनाव 2019 में कांग्रेस द्वारा प्रचार पर खर्च किए गए 626.36 करोड़ रुपये में से 573 करोड़ रुपये का भुगतान चेक द्वारा किया गया और केवल 14.33 करोड़ रुपये नकद में भुगतान किए गए हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने मई में मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा था कि हमारे पास पैसा नहीं है।