लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने यूपी इलेक्शन हारने के बाद आलोचना करने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयोजक को दिखाया बाहर का रास्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2022 22:51 IST

कांग्रेस की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने पार्टी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उर्दू प्रेस विभाग के संयोजक जीशान हैदर को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करते हुए छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देनिष्कासित कांग्रेस पदाधिकारी जीशान हैदर पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ टिप्पणियां कीकांग्रेस ने जीशान को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करते हुए छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया हैजीशान हैदर ने यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर चुनावी टिकट बेचने का आरोप लगाया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने नेतृत्व के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राज्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उर्दू प्रेस के संयोजक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने शुक्रवार को पार्टी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उर्दू प्रेस विभाग के संयोजक जीशान हैदर को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करते हुए छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को जारी चुनाव परिणामों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में हैदर ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी लोगों पर इस हार का ठीकरा फोड़ा था। 

निष्कासन पत्र में हैदर को संबोधित करते हुए कहा गया "पार्टी की अनुशासन समिति के संज्ञान में आया है कि आपने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है लिहाजा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।"

हैदर ने इस कार्रवाई के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कोई भी बात नहीं कही है बल्कि उन कुछ लोगों पर आरोप लगाया है जिनकी जड़ें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से जुड़ी हैं और जिन्होंने प्रियंका गांधी को भ्रमित करके चुनाव के टिकट बेचे हैं।

उन्होंने कहा, "इन लोगों ने जमीन पर कोई काम नहीं किया और हाल में पार्टी छोड़ने वाले सभी नेताओं ने प्रियंका जी के निजी सचिव और उनके साथियों की वजह से यह कदम उठाया था।" 

हैदर ने कहा कि हाल ही में जितने पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और नेताओं ने पार्टी छोड़ी उनमें से हर किसी ने यही कहा कि उन लोगों ने प्रियंका के निजी सचिव और उनके साथियों के कारण ही दल छोड़ा है।

जीशान हैदर ने कहा, ‘‘प्रियंका को भी मालूम होना चाहिए कि ऐसे ही लोगों के कारण पार्टी की यह दुर्दशा हुई है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है लेकिन वह सत्य बात कहना जारी रखेंगे। जीशान हैदर ने आरोप लगाया कि निष्कासन का यह फैसला एकतरफा है और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया और महज एक बयान के आधार पर पार्टी से निकाल दिया गया।

हैदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 380 पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई तथा पार्टी के दो नेताओं ने आज इस्तीफा दे दिया है जबकि अभी और लोग भी त्यागपत्र देंगे।

गौरतलब है कि देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और उसे मात्र दो सीटें ही मिल सकीं। उसका वोट प्रतिशत भी वर्ष 2017 के मुकाबले लगभग चार फीसद गिरकर 2.33% ही रह गया। 

टॅग्स :कांग्रेसप्रियंका गांधीलखनऊउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत