अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे: प्रसाद

By भाषा | Updated: June 13, 2021 16:03 IST2021-06-13T16:03:02+5:302021-06-13T16:03:02+5:30

Congress should clarify its stand on Digvijay's statement on Article 370: Prasad | अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे: प्रसाद

अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे: प्रसाद

नयी दिल्ली, 13 जून वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान पर कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने का कहा है जिसमें उन्होंने कथित रूप से यह कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता से बाहर होने पर कांग्रेस अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के फैसले पर ‘पुनर्विचार’ करेगी।

दिग्विजय के इस बयान के बाद शनिवार को विवाद पैदा हो गया था। सोशल मीडिया पर आए ऑडियो टेप के मुताबिक सिंह ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘अनुच्छेद-370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत ही दुखी करने वाला फैसला है और कांग्रेस पार्टी संभवत: इस मामले को दोबारा देखेगी।’’

प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘एक दिन से अधिक हो गया और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अनुच्छेद-370 पर चुप्पी साधे हुए है। क्या कांग्रेस अनुच्छेद-370 को बहाल करना चाहती है, जैसा कि दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है? चुप रहने का समय अब समाप्त हो चुका है। कृपया अपना रुख स्पष्ट करें।’’

दिग्विजय ने यह कथित बात ‘‘मोदी सरकार के सत्ता से जाने के बाद’’ इस मामले पर ‘‘आगे की योजना’’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कही।

भाजपा ने इस मुद्दे पर सिंह और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते हुए उन पर ‘‘पाकिस्तान की भाषा बोलने’’ और ‘‘भारत के खिलाफ जहर उगलने’’ का आरोप लगाया है।

एक अन्य ट्वीट में प्रसाद ने कहा कि अनुच्छेद-370 निरस्त करते समय जम्मू -कश्मीर और लद्दाख में सुशासन बहाल करने का भाजपा ने वादा किया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दूर-दराज क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ जिस रफ्तार से टीकाकरण चल रहा है, यह क्षेत्र में जनहित और सुशासन का संकेत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress should clarify its stand on Digvijay's statement on Article 370: Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे