बिहार में सियासी उठापटक: नीतीश कुमार को लेकर बोली कांग्रेस- अगर वो आएंगे तो हम करेंगे उनका समर्थन

By मनाली रस्तोगी | Published: August 9, 2022 12:06 PM2022-08-09T12:06:00+5:302022-08-09T12:10:09+5:30

बिहार में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस का कहना है कि अगर नीतीश कुमार हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा और उनका समर्थन करेंगे।

Congress says If Nitish Kumar comes we will support him | बिहार में सियासी उठापटक: नीतीश कुमार को लेकर बोली कांग्रेस- अगर वो आएंगे तो हम करेंगे उनका समर्थन

बिहार में सियासी उठापटक: नीतीश कुमार को लेकर बोली कांग्रेस- अगर वो आएंगे तो हम करेंगे उनका समर्थन

Highlightsकांग्रेस नेता अजित कुमार ने कहा कि हमें नीतीश कुमार को सीएम मानकर (उन्हें) समर्थन देने का फैसला लेना चाहिए लेकिन हम बैठक के बाद ही आपको बता पाएंगे। जद(यू) ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा है।

पटना: बिहार में राजनीतिक संकट जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को कहा कि वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड जद(यू) को "गले लगाने" को तैयार है, बशर्ते वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ दे। कांग्रेस और वामदलों ने भी सोमवार को संकेत दिया कि अगर ऐसा होता है तो वे इसका समर्थन करेंगे। कांग्रेस नेता अजित कुमार ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "अगर नीतीश कुमार आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।"

उन्होंने कहा, "अगर वह आएंगे तो हम उनका समर्थन करेंगे। महागठबंधन की बैठक हो रही है। हमें नीतीश कुमार को सीएम मानकर (उन्हें) समर्थन देने का फैसला लेना चाहिए लेकिन हम बैठक के बाद ही आपको बता पाएंगे।" वहीं एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जद(यू) ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा है। बता दें कि सोमवार की देर शाम तक व्यस्त राजनीतिक गहमागहमी जारी रही और दोनों पार्टियों में इससे अवगत लोगों ने जोर देकर कहा कि इन दलों का पुनर्मिलन बैठकों के एजेंडे का हिस्सा नहीं है।

1990 के दशक से एक-दूसरे की सहयोगी रही जदयू और भाजपा की हाल के दिनों में अग्निपथ योजना, जाति जनगणना, जनसंख्या कानून और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर अलग-अलग राय रही है। हालांकि, जदयू ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में राजग के उम्मीदवारों का समर्थन किया लेकिन नीतीश कुमार की इनसे संबंधित कई कार्यक्रमों में अनुपस्थिति और रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के उनके फैसले के साथ-साथ जदयू और भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध की अटकलों के बीच वे अपनी चुप्पी कब तोड़ते हैं, इसपर अब सबकी निगाहें टिकीं हुई हैं।

Web Title: Congress says If Nitish Kumar comes we will support him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे