RCEP में शामिल नहीं होने के मोदी सरकार के फैसले को कांग्रेस ने बताई विपक्षी पार्टियों की जीत

By भाषा | Updated: November 4, 2019 20:50 IST2019-11-04T20:50:45+5:302019-11-04T20:50:45+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से जोरदार विरोध के चलते भाजपा सरकार को किसानों, दुग्ध उत्पादकों, मछुआरों, छोटे एवं मझोले कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने से अपने कदम पीछे खींचने पड़े।' 

Congress says after pressure from opposition Modi govt backtracks on RCEP | RCEP में शामिल नहीं होने के मोदी सरकार के फैसले को कांग्रेस ने बताई विपक्षी पार्टियों की जीत

विपक्ष के दबाव में भाजपा सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े: सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी सरकार के RCEP पर पीछे हटने पर कांग्रेस ने कहा- ये विपक्ष की जीत कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से जोरदार विरोध के चलते भाजपा सरकार को पीछे खींचने पड़े कदम: सुरजेवाला

क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (आरसीईपी) का हिस्सा नहीं बनने के सरकार के फैसले को अपनी जीत करार देते हुए कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि विपक्ष के दबाव में भाजपा सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि यह उन सभी लोगों की जीत है जो राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से जोरदार विरोध के चलते भाजपा सरकार को किसानों, दुग्ध उत्पादकों, मछुआरों, छोटे एवं मझोले कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने से अपने कदम पीछे खींचने पड़े।' 

उन्होंने कहा, 'यह उन सभी लोगों की जीत है कि जो राष्ट्रीय हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं।' दरअसल, भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरसीईपी वार्ताओं में भारत की चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है। इसके मद्देनजर भारत ने यह फैसला किया है।

सूत्रों ने कहा कि आरसीईपी में भारत का रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और दुनिया में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है। भारत के इस फैसले से भारतीय किसानों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और डेयरी क्षेत्र को बड़ी मदद मिलेगी।

Web Title: Congress says after pressure from opposition Modi govt backtracks on RCEP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे