लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2020: केसी वेणुगोपाल, राजीव साटव, दिग्विजय सिंह और केटीएस तुलसी होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, देखें सूची

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2020 21:05 IST

कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। राजीव साटव को महाराष्ट्र, दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश, शहजादा अनवर को झारखंड और केटीएस तुलसी को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और राजस्थान के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है।वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को दीपेन्द्र की उम्मीदवारी का समर्थन किया।

नई दिल्लीः राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान से केसी वेणुगोपाल चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नामित किए गए नौ लोगों में दिग्विजय सिंह, के सी वेणुगोपाल, के टी एस तुलसी, राजीव साटव शामिल हैं। 

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नौ उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और राजीव सातव के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ से के टी एस तुलसी और फूलो देवी नेताम, झारखंड से शहजादा अनवर, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बररिया, महाराष्ट्र से राजीव साटव, मेघालय से केनेडी कोर्नेलियस खेइम व राजस्थान ने के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया गया है।

हरियाणा से दीपेन्द्र हुड्डा को प्रत्याशी बनाया गया है। गुजरात से कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। राजीव साटव को महाराष्ट्र, दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश,शहजादा अनवर को झारखंड और केटीएस तुलसी को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और राजस्थान के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र हुड्डा में राज्यसभा नामांकन के लिए जारी दौड़ के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को दीपेन्द्र की उम्मीदवारी का समर्थन किया।

रोहतक के विधायक बी बी बत्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है लेकिन पार्टी के विधायक अपने विचार रख सकते हैं। और विधायक चाहते हैं कि दीपेन्द्र (सिंह हुड्डा) का नामांकन हो।’’

हुड्डा के विश्वासपात्र बत्रा ने राज्यसभा की वर्तमान सदस्य शैलजा के खिलाफ दीपेन्द्र का समर्थन किया है। शैलजा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं और उनमें अधिकतर हुड्डा के विश्वासपात्र हैं।

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि ऊपरी सदन के लिए वह अपने बेटे की उम्मीदवारी के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। रोहतक के विधायक बत्रा ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस के अधिकतर विधायक चाहते हैं कि दीपेन्द्र हुड्डा का नामांकन हो। दीपेन्द्र तीन बार रोहतक से सांसद रहे हैं। वहीं अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त की गई शैलजा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी मानी जाती हैं। 

 

टॅग्स :कांग्रेसहरियाणामध्य प्रदेशझारखंडमहाराष्ट्रसोनिया गाँधीराहुल गांधीसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा