पोस्टर में रेणुका दिखीं द्रौपदी, कांग्रेस ने पीएम मोदी और शाह को बताया कौरव

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 10, 2018 23:34 IST2018-02-10T23:33:20+5:302018-02-10T23:34:57+5:30

पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कृष्ण के रूप में दिखाया गया, जबकि रेणुका चौधरी की तुलना द्रौपदी से की गई है, जिसमें चीर हरण करते हुए दिखाया गया है।

congress released poster after pm modi comment on renuka chaudhary | पोस्टर में रेणुका दिखीं द्रौपदी, कांग्रेस ने पीएम मोदी और शाह को बताया कौरव

पोस्टर में रेणुका दिखीं द्रौपदी, कांग्रेस ने पीएम मोदी और शाह को बताया कौरव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर तंज कस दिया था, जिसके बाद सियासी गर्मियां बढ़ गई थीं। इस बीच शनिवार (10 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद ने पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ पोस्टर जारी कर हमला बोला है, जिसमें पीएम मोदी की तुलना कौरवों से की गई है।

वहीं, पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कृष्ण के रूप में दिखाया गया, जबकि रेणुका चौधरी की तुलना द्रौपदी से की गई है, जिसमें चीर हरण करते हुए दिखाया गया है। साथ ही साथ महिला के अपमान की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी को दिखाया गया है और पोस्टर पर लिखा कि 'रक्षमाम् राहुल गांधी'। इसके अलावा पोस्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और प्रमोद तिवारी की तस्वीरों को भी जगह दी गई है। 

इधर, कांग्रेस ने पोस्टर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को धृतराष्ट्र के रूप में दिखाया गया है, जोकि सिंहासन पर बैठे हुए हैं। इस पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान रेणुका चौधरी के हंसने पर टिप्पणी की थी। उन्होने कहा था कि रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है। इससे पहले सदन में रेणुका मुखर होकर प्रधानमंत्री के भाषण पर असंतोष जता रही थीं। उन्होंने लगातार नारे लगाकर पीएम से असल मुद्दों पर बोलने को लेकर तेज आवाज में बोल रही थीं।

विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति एम वैंकया नायडू ने रेणुका को खासतौर पर बैठने को कहा, लेकिन पीएम मोदी ने जवाबी तौर पर कहा था कि सभापति जी मेरी आपसे विनती है रेणुका जी से कुछ मत कहिए। रामायाण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाकर मिला है। इसके बाद पूरे सदन में सत्तापक्ष के सांसदों की हंसी छूट गई थी।
 

Web Title: congress released poster after pm modi comment on renuka chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे