कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:41 IST2021-02-03T20:41:18+5:302021-02-03T20:41:18+5:30

Congress released list of candidates for Ahmedabad Municipal Corporation election | कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की

कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की

अहमदाबाद, तीन फरवरी गुजरात में कांग्रेस ने इस महीने के अंत में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के होने वाले चुनाव के लिये 38 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है । अहमदाबाद नगर निगम के साथ साथ अन्य स्थानीय निकायों के भी चुनाव कराये जायेंगे ।

ताजा सूची के साथ ही कांग्रेस ने छह नगर निगमों के विभिन्न वार्डों के लिए 180 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

मंगलवार रात को जारी की गई इस सूची में एएमसी के अंतर्गत गोटा, चांदलोदिया, रानिप, नवा वदज, घाटलोडिया, थलतेज, नारायणपुरा, नरोदा, नवरंगपुरा, और वसना वार्ड के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं ।

एक फरवरी को कांग्रेस ने सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर नगर निगमों के कुछ वार्डों के लिए प्रत्याशी घोषित किए थे।

छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे और 28 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। अन्य स्थानीय निकायों के लिए मतदान 28 फरवरी को होना है, और दो मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress released list of candidates for Ahmedabad Municipal Corporation election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे