फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात, लेकिन राफेल करार पर नहीं होगी कोई बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 10, 2018 04:15 AM2018-03-10T04:15:59+5:302018-03-10T04:15:59+5:30

नई दिल्ली( 10 मार्च): फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रो 9 मार्च को भारत पहुचे हैं। वह अपनी च...

congress: rahul gandhi meet to franc president emanuel macron and not talk to rafael | फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात, लेकिन राफेल करार पर नहीं होगी कोई बात

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात, लेकिन राफेल करार पर नहीं होगी कोई बात

नई दिल्ली( 10 मार्च): फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रो 9 मार्च को भारत पहुचे हैं। वह अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांस के राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को राहुल के थाईलैंड और सिंगापुर की यात्रा से लौटने के बाद उनकी यह मुलाकात हो सकती है। 

राहुल इस समय विदेशों में बसे भारतीय लोगों तक पहुंच कायम करने की कवायद के तहत  थाईलैंड और सिंगापुर की यात्रा पर हैं। ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर रहेगी कि राहुल और मैक्रो किस विषय पर बात करते हैं और ये मुलाकात कितने समय की होगी।

2015 में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए राफेल करार के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने हमला किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति के आने से ठीक पहले कांग्रेस की और से कहा गया है कि राहुल और मैक्रों की मुलाकात के दौरान राफेल करार का मुद्दा नहीं उठाया जाएगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष से भारत के रक्षा करार की चर्चा नहीं करेगी, क्योंकि यह हमारा अंदरूनी मामला  है और इस मुद्दे पर सरकार को फ्रांस से बात करनी है, कांग्रेस को नहीं। 


प्रवक्ता ने कहा है कि हमें मोदी सरकार से जवाब चाहिए ना कि फ्रांस की सरकार से । सरकार को सुनिश्चित करना है कि उसके धन की बर्बादी न हो और कम पैसे में बेहतरीन सौदा हो, सरकारी खजाने को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

Web Title: congress: rahul gandhi meet to franc president emanuel macron and not talk to rafael

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे