महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:58 IST2021-06-05T21:58:05+5:302021-06-05T21:58:05+5:30

Congress protested against inflation | महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

रायपुर, पांच जून छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में धरना दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सरसों तेल की शीशी की माला पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने शनिवार को यहां बताया कि महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राज्य में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज धरना दिया।

ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपने घरों के सामने बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया और महंगाई कम करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरसों तेल की सीसी की माला पहनकर अपने निवास स्थान बस्तर बाड़ा के सामने धरना दियाए। इस दौरान मरकाम ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आए भाजपा की सरकार ने देश की जनता का जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस कांग्रेस शासनकाल की अपेक्षा दोगुनी कीमत पर मिल रहा है। खाद्य सामग्री के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मरकाम ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान देश में पेट्रोल 70 रूपए लीटर और डीजल 60 रुपए लीटर में मिलता था एवं रसोई गैस की कीमत 400 रूपए थी जबकि मोदी सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत प्रति बैरल 68 डॉलर से भी कम है, इसके बावजूद देश की जनता को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस खरीदी दर से दोगुनी कीमत में मिल रहा है। इसके पीछे मोदी सरकार की गलत नीतियां और उनके चंद पूंजीपतियों मित्रों की मुनाफाखोरी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल का कार्यकाल निराशा और असफलताओं से भरा हुआ है।

ठाकुर ने बताया कि इस दौरान राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं राज्य के अलग—अलग शहरों में कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress protested against inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे