CBI के निदेशक की बहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पायलट ने कहा- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही सरकार

By अनुभा जैन | Updated: October 26, 2018 19:52 IST2018-10-26T19:52:20+5:302018-10-26T19:52:20+5:30

पायलट ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में आज देशभर में इस तरह की रैलियां आयोजित की जा रही हैं। भाजपा सरकार निरंतर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्त कार्यप्रणाली में दखल देकर इन संस्थाओं को कमजोर बना रही हैं। 

congress protest in jaipur over cbi chief alok verma leave issue | CBI के निदेशक की बहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पायलट ने कहा- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही सरकार

CBI के निदेशक की बहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पायलट ने कहा- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही सरकार

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार के सीबीआई कार्यों में दखलंदाजी कर राफेल प्रकरण में निदेशक को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में देश भर में किये जाने वाले प्रदर्शन के क्रम में राजस्थान जयपुर में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
 
राजस्थान पीसीसी चीफ सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस जयपुर जिलाप्रमुख प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, सहप्रभारी सचिव विवेक बंसल व कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्टी के झंडे लिये सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। जयपुर के चैमू सर्किल से शुरू हो यह रैली सीबीआई दफ्तर तक पहुंची। 

इस अवसर पर बोलते हुये पायलट ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में आज देशभर में इस तरह की रैलियां आयोजित की जा रही हैं। भाजपा सरकार निरंतर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्त कार्यप्रणाली में दखल देकर इन संस्थाओं को कमजोर बना रही हैं। 

सीबीआई निदेशक की ओर से राफेल प्रकरण में जांच किये जाने से विचलित हो भाजपा सरकार द्वारा निदेशक को लंबी छुटटी पर भेजना सरकार की बदनीयती प्रदर्शित करता है। 

Web Title: congress protest in jaipur over cbi chief alok verma leave issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे