कांग्रेस अध्यक्ष पहुँचे अमेठी, 'शिव-भक्त' राहुल गांधी का समर्थकों ने किया 'बोल बम' के साथ स्वागत

By भाषा | Published: September 24, 2018 07:53 PM2018-09-24T19:53:56+5:302018-09-24T19:53:56+5:30

राहुल गांधी दो दिन तक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगे। अमेठी में जब सोमवार को राहुल पहुँचे तो कांविरयों ने उनका स्वागत किया।

congress president rahul gandhi welcomed with bol bum and declared shiv bhakt | कांग्रेस अध्यक्ष पहुँचे अमेठी, 'शिव-भक्त' राहुल गांधी का समर्थकों ने किया 'बोल बम' के साथ स्वागत

राहुल गांधी ने कैलास मानसरोवर की यात्रा के दौरान कई तस्वीरें ट्वीट की थीं। (फाइल फोटो)

अमेठी (उप्र), 24 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज सोमवार को उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में अनूठे ढंग से स्वागत किया गया। भगवान शिव भक्त कांवरियों के वस्त्र धारण किये हुये सैकड़ों समर्थकों ने 'बोल बम' का जयघोष लगाते हुए उनका स्वागत किया।

कांग्रेस अध्यक्ष हाल में कैलास मानसरोवर की यात्रा करके लौटे हैं। उनके समर्थकों ने आज फुरसतगंज में भगवान शिव का बड़ा होर्डिंग लगाया था और उसमें राहुल को शिवभक्त के रूप में प्रदर्शित किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मोबाइल की तस्वीरों में कांग्रेस अध्यक्ष के माथे पर चंदन का लेप लगा दिखाया गया और उस पर लाल रंग से तिलक लगा हुआ है।

कैलास की यात्रा के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत में समर्थकों द्वारा लगाये गये पोस्टरों में उन्हें शिवभक्त के रूप में दिखाया गया है।

'शिव-भक्त' राहुल गांधी

गांधी आज सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे और सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। वह जिले में पार्टी की विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

अमेठी में आज उनका विशेष स्वागत कांवरियों ने किया। इसका आयोजन पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रपाल माली ने किया था जो कि इलाके की कांवरिया संगठन के अध्यक्ष भी हैं। पूरे जिले में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'शिव भक्त राहुल गांधी’ का स्वागत है जैसे अनेक होर्डिंग लगाये हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की संभावनाओं के बीच राहुल के इस अमेठी दौरे का महत्व काफी बढ़ गया है।

Web Title: congress president rahul gandhi welcomed with bol bum and declared shiv bhakt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे