लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी का आरोप- राफेल की जांच शुरू होते ही पीएम मोदी फिनिश हो जाएंगे, इसलिए CBI डायरेक्टर को हटाया

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 25, 2018 18:30 IST

राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाला है। सीबीआई ने यशवंत सिन्हा व अन्य की ओर से दाखिल किए मामलों को लेकर जांच शुरू करने जा रही थी।

Open in App

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान का अपमान किया है। उन्होंने रात दो बजे सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केवल इसलिए कार्रवाई कराई गई क्योंकि वह राफेल डील पर जांच शुरू करने जा रहे थे।

राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाला है। सीबीआई ने यशवंत सिन्हा व अन्य की ओर से दाखिल किए मामलों को लेकर जांच शुरू करने जा रही थी। इसलिए रात दो बजे वर्मा को हटाकर अनिश्चित काल के लिए हटा दिया गया। साथ ही उनके डाक्यूमेंट भी जब्त कर लिए।

राहुल का आरोप है कि पीएम मोदी ने पैनिक होकर यह कदम उठाया है। वह बौखला गए हैं। जैसे ही राफेल डील की जांच शुरू होगी, पीएम मोदी खत्म हो जाएंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने एक भ्रष्ट ऑफिसर को सीबीआई के नये इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है राकेश अस्‍थाना और आलोक वर्मा को हटाने के बाद नागेश्वर राव अंतरिम निदेशक बनाया गया था।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबकी जासूसी कराते हैं। उन्हें पता था कि राफेल मामले पर जांच शुरू होने वाली है। इसलिए रात 2 बजे सीबीआई निदेशक पर कार्रवाई हुई थी।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम मोदी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर उनके चेहरों को देखा जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।राहुल गांधी ने यह आरोप बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के लगाया। उन्होंने राफल डील को लेकर अभी तक प्रमुख विंदुओं पर जोर डालते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राफेल मामले की जांच होते ही फिनिश हो जाएंगे। इसलिए वे ऐसे सभी कदम उठा रहे हैं जिससे बचे रहें।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि राफेल पर अगर तीन सवाल पूछ लिए जाए तो पीएम मोदी भाग खड़े होंगे। इससे पहले राहुल राफेल मामले को लेकर मुखर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को इस मामले में भ्रष्ट और चोर कहा था।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई के दो प्रमुख अधिकारियों ने एक-दूसरे पर हमला बोला था। बाद में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया था।

सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर रिश्वतखोरी और अनियमितता के गंभार आरोप लगाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है। इस मामले से जुड़े सभी जांच अधिकारियों को हटा दिया गया है। नागेश्वर राव को सीबाआई का नया अंतरिम निदेशक बनाया गया है।

टॅग्स :सीबीआईराफेल सौदानरेंद्र मोदीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद