मध्य प्रदेश चुनाव : मुरैना में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने ऐसे उतारी पीएम मोदी की नकल, देखें वीडियो

By स्वाति सिंह | Updated: October 16, 2018 18:11 IST2018-10-16T18:11:55+5:302018-10-16T18:11:55+5:30

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।  कांग्रेस के एक नेता केशव पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से 48 वर्षीय सांसद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को दतिया और डबरा में चुनावी सभाएं कीं।

Congress President Rahul Gandhi mimics PM Modi at a rally in Madhya Pradesh's Morena | मध्य प्रदेश चुनाव : मुरैना में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने ऐसे उतारी पीएम मोदी की नकल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश चुनाव : मुरैना में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने ऐसे उतारी पीएम मोदी की नकल, देखें वीडियो

मंगलवार (16 अक्टूबर ) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं।आज उनका प्रदेश में दूसरा दिन था।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह फोर्ट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में माथा टेका। राहुल गांधी ने मुरैना में जनसभा को संबोधित किया।

यहां राहुल गांधी ने सभा संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की नक़ल उतारी। इसके बाद से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे राहुल पीएम मोदी की नक़ल कर रहे हैं। 


बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।  कांग्रेस के एक नेता केशव पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से 48 वर्षीय सांसद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को दतिया और डबरा में चुनावी सभाएं कीं।  बीती रात उन्होंने ग्वालियर में रोड शो किया और यहां होटल में ही रात्रि विश्राम किया।  इसके अलावा वह, कल रात को यहां स्थित मोती मस्जिद भी गए। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आज यहां फोर्ट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में माथा टेका और फिर वह यहां से हेलीकॉप्टर से श्योपुर जायेंगे।  पांडे के अनुसार, श्योपुर जिले में राहुल एक आम सभा को संबोधित करेंगे और फिर वह मुरैना जिले के सभलगढ़ और जौरा तहसील जायेंगे।  उन्होंने बताया कि राहुल मुरैना से जौरा तक 42 किलोमीटर लम्बा रोड शो भी करेंगे।  इसके बाद शाम छह बजे तक वह हेलीकॉप्टर से ग्वालियर हवाई अड्डा पहुंचेंगे।  

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress President Rahul Gandhi mimics PM Modi at a rally in Madhya Pradesh's Morena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे