लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- Namo App करता है यूजर्स के वीडियो-ऑडियो रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 26, 2018 15:26 IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि Namo App का डाटा वो अपने "अमेरिकी दोस्तों" को देते हैं। बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की तकनीकी जानकारी सीमित है।

Open in App

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (26 मार्च) को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना  साधते हुए कहा कि पीएम का NaMo App गुपचुप तरीके से यूजर्स का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि NaMo App यूजर्स के दोस्तों और परिजनों के कॉन्टैक्टस भी हासिल कर लेता है और उनके जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की भी निगरानी करता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "वो बिग बॉस की तरह हैं जिस भारतीयों की जासूसी करना पसंद है।" कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के 13 लाख एनसीसी (नेशनल कैडट कोर) के बच्चों से जुड़ा डाटा भी हासिल करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें ये ऐप डाउनलोड करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इससे पहले रविवार (25 मार्च) को कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NaMo App  का डाटा अपने "अमेरिकी दोस्तों" को दे रहे हैं। राहुल गांधी के आरोपों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बेबुनियाद बताते हुए उनकी तकनीकी जानकारी पर सवाल उठाया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया।

 शनिवार (24 मार्च) को खुद को फ्रांसीसी सिक्योरिटी एक्सपर्ट बताने वाले एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि NaMo App का डाटा अमेरिका की एक कंपनी के साथ शेयर किया जाता है। उसके बाद मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि NaMo App  यूजर्स से 22 तरह के डाटा लेता है और उसमें से कुछ डाटा अमेरिकी कंपनी के साथ शेयर किया जाता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार NaMo App  यूजर्स से उनके ऑडियो, वीडियो, फोन नंबर इत्यादि के जानकारी लेने की इजाजत लेता है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि NaMo App  यूजर को बिना बताए ही उनका डाटा अमेरिकी कंपनी के साथ शेयर करता था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि NaMo App द्वारा थर्ड पार्टी को डाटा दिए जाने की खबर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गयी कि NaMo App का कुछ डाटा थर्ट पार्टी के साथ शेयर किया जा सकता है।

PM नरेंद्र मोदी का Namo App यूजर्स से लेता है कैमरा, माइक्रोफोन, कॉन्टैक्ट समेत 22 जानकारियाँ: रिपोर्ट

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से कहा कि यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए NaMo App का कुछ डाटा गूगल एनालिटिक जैसी एक एनालिटिक कंपनी के साथ शेयर किया जाता है। अमित मालवीय ने कहा कि थर्ड पार्टी कंपनी भारतीय यूजर्स का डाटा स्टोर नहीं करती और न ही उसका इस्तेमाल करती है। हालाँकि मालवीय ने इंडियन एक्सप्रेस के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या ये डाटा यूजर्स को बिना बताये इकट्ठा किया गया था।

राहुल गांधी ने ्अपने ट्वीट के साथ #DeleteNamoApp हैशटैग भी यूज किया है। डाटा लीक का मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में तब उछला जब ब्रिटिश और अमेरिकी अखबारों ने अपनी खोजी रिपोर्ट में दावा किया कि ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने पाँच करोड़ अमेरिकी फेसबुक यूजर्स का डाटा चुनाव कैंपेन करने वाली कंपनियों को बेच दिया था। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक यूजर्स का ये डाटा साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुआ था।

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने ब्रिटेन और अमेरिका के अखबारों में विज्ञापन छपवाकर डाटा लीक और उसके दुरुपयोग के लिए माफी माँगी। ज़करबर्ग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी यूजर्स से डाटा लीक के लिए माफी माँगी। ज़करबर्ग ने कहा है कि साल 2014 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलेक्जेंडर कोगन को कुछ प्रयोग करने के लिए फेसबुक पर अपना ऐप चलाने का मौका दिया गया था। ज़करबर्ग ने कहा कि कोगन ने फेसबुक का भरोसा तोड़ते हुए इस डाटा को कैम्ब्रिज एनालिटिका नामक प्राइवेट कंपनी को दे दिया।

कैम्ब्रिज एनालिटिका अमेरिका और ब्रिटेन समेत की देशों में चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में मदद करती है। कैम्ब्रिज एनालिटिका की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार बीजेपी, कांग्रेस और जदयू उसके क्लाइंट रहे हैं। मामला सामने आने के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपने सीईओ एलेक्जेंडर निक्स को नौकरी से हटा दिया। कैम्ब्रिज एनालिटिका की भारतीय साझीदार कंपनी के निदेशक अम्बरीश त्यागी जदयू नेता केसी त्यागी के बेटे हैं।

टॅग्स :राहुल गाँधीनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल