छात्रों के बीच बोले राहुल गांधी- कांग्रेस सरकार आई तो अर्धसैनिक बल के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

By स्वाति सिंह | Published: February 23, 2019 12:38 PM2019-02-23T12:38:40+5:302019-02-23T14:03:06+5:30

इस दौरान राहुल एक अलग अंदाज में नजर आए।वह छात्रों के बीच जींस-टीशर्ट और हाफ जैकेट में पहुंचे। राहुल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल लोगों ने संस्थाओं को लेकर एक विचारधारा बैठा रखा है।

Congress President Rahul Gandhi at an interaction with university students from Delhi at Young India Rising | छात्रों के बीच बोले राहुल गांधी- कांग्रेस सरकार आई तो अर्धसैनिक बल के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

छात्रों के बीच बोले राहुल गांधी- कांग्रेस सरकार आई तो अर्धसैनिक बल के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे।इस कार्यक्रम में छात्रों ने देश में शिक्षा की स्थिति को लेकर राहुल से सवाल पूछे। इसकी शुरूआत  पुलवामा के शहीदों के श्रद्धांजली और राष्ट्रगान से शुरू की गई।

इस दौरान राहुल एक अलग अंदाज में नजर आए। वह छात्रों के बीच जींस-टीशर्ट और हाफ जैकेट में पहुंचे। राहुल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल लोगों ने संस्थाओं को लेकर एक विचारधारा बैठा रखा है।

राहुल गांधी ने कहा 'आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाये जा रहे हैं। वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए'। हमारा मानना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए'।


एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा 'आजकल देश में सारे काम 15 से 20 लोगों को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा है।' उन्होंने कहा 'हम चाहते हैं कि देश का कोई भी राज्य अपने बजट का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करे। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'आप देख सकते हैं कि हमारी सरकार के बाद शिक्षा के बजट में कमी आई है। बीजेपी सोचती है कि आप निजिकरण से शिक्षा में प्रगति ला सकते हैं। लेकिन हम इसमें विश्वास नहीं करते।'


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तिरुपति से शुक्रवार को ही लौटे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं और उनसे जुड़े मुद्दों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। 

शुक्रवार को वह आंध्र प्रदेश के तिरूमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पर्वतीय मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने तारका रामा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। तिरुपति में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने के आश्वासन से मुकरने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने वादा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य को विशेष दर्जा देगी।

कृषि रिण माफी पर गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस संबंध में किये गये वादे को पूरा किया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी देश में सबसे शक्तिशाली उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकते हैं और कर्ज माफी दे सकते हैं लेकिन किसानों का रिण माफ नहीं कर सकते।’’ 

गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य की सत्ता में आए या नहीं, लेकिन केंद्र की सत्ता में आई तो विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा।
 

English summary :
Congress President Rahul Gandhi arrived on Saturday to address students in a program at Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi. In this program, students asked Rahul Gandhi about the situation of education in the country. The program started with national anthem and tributes to the martyrs of Pulwama Attack.


Web Title: Congress President Rahul Gandhi at an interaction with university students from Delhi at Young India Rising

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे