विवादों में घिरे प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस से मिला न्योता, जानें क्या है इसके पीछे का कारण?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2018 08:35 AM2018-06-12T08:35:27+5:302018-06-12T08:38:47+5:30

13 जून को कांग्रेस पार्टी दो साल के बाद इफ्तार का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस की ये इफ्तार दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होने वाली है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हो सकते हैं कांग्रेस ने उन्हें भी आमंत्रित किया है।

congress president has extended an invite to pranab mukherjee for iftar party | विवादों में घिरे प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस से मिला न्योता, जानें क्या है इसके पीछे का कारण?

विवादों में घिरे प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस से मिला न्योता, जानें क्या है इसके पीछे का कारण?

नई दिल्ली, 12 जून:  : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में हाल ही में भाग लिया और संबोधित किया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में अफरातफरी मची हुई है। ऐसे में  विवादों के बीच कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी को इफ्तार पार्टी के आमंत्रित किया है।

दरअसल 13 जून को  कांग्रेस पार्टी दो साल के बाद इफ्तार का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस की ये इफ्तार दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होने वाली है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हो सकते हैं कांग्रेस ने उन्हें भी आमंत्रित किया है। 


इस इफ्तार की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी दी है। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की तरफ से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है और पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।


पिता प्रणब मुखर्जी से नाराज हैं अभिजीत मुखर्जी, उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

प्रणब से बात करने की कोशिश

प्रणब मुखर्जी जब से आरएसएस के कार्यक्रम में गए हैं तभी से अंदर बाहर उठापटक चल रही है। कांग्रेस ने जहां इस पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, कहा गया कि खुद प्रणब के बेटे अभिजीत भी इससे पिता से नाराज है। ऐसे में अब इफ्तार के जरिए पूरे प्रकरण पर प्रणब मुखर्जी से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बार कर सकते हैं। लेकिन अब इसके बाद भी प्रणब मुखर्जी इसमें शामिल नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी बेरुखी जगजाहिर हो जाएगी।

Web Title: congress president has extended an invite to pranab mukherjee for iftar party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे