कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद, शुरू होगा संविधान से स्वाभिमान अभियान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 26, 2018 06:16 IST2018-11-26T06:16:47+5:302018-11-26T06:16:47+5:30

Congress prepare for 2019: Dalits will be on focus | कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद, शुरू होगा संविधान से स्वाभिमान अभियान

कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद, शुरू होगा संविधान से स्वाभिमान अभियान

 चुनाव से पहले दलित समुदाय को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से 'संविधान से स्वाभिमान' अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार की दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत इस अभियान के अंतर्गत अगले 90 दिनों तक गांव-गांव जाकर दलित समाज के लोगों के साथ सीधा संपर्क साधा जाएगा तथा छोटे-बड़े सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा.

1019 के लिए दलित समाज को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से इस अभियान का क्रियान्वयन कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित जाति विभाग कर रहा है. इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार को दिल्ली से होगी और यह अभियान अगले साल फरवरी महीने के मध्य तक चलेगा. पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद हम 'संविधान से स्वाभिमान' अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इस अभियान के जरिए हम दलित समाज का स्वाभिमान जगाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मोदी सरकार किस तरह से बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान पर हमले कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी गांव-गांव जाएगी और देश भर में सम्मेलन करेगी.

पार्टी नेता दलित समाज को मोदी सरकार की दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे. राउत ने कहा कि पार्टी की ओर से, मोदी सरकार के दलित एवं संविधान विरोधी कदमों को लेकर पर्चे भी छपवा कर बांटे जाएंगे.

Web Title: Congress prepare for 2019: Dalits will be on focus