राहुल गांधी के नेतृत्व मे आज से शुरू होगा कांग्रेस महाधिवेशन, तय होगी पार्टी की पांच साल की दशा-दिशा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2018 05:25 IST2018-03-17T05:21:02+5:302018-03-17T05:25:12+5:30
महाधिवेशन पार्टी की अगले पांच साल की दशा-दिशा तय करेगी साथ इस दौरान आर्थिक एवं विदेशी मामलों सहित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

राहुल गांधी के नेतृत्व मे आज से शुरू होगा कांग्रेस महाधिवेशन, तय होगी पार्टी की पांच साल की दशा-दिशा
नई दिल्ली (17 मार्च): आज (17 मार्च) से कांग्रेस पार्टी में महाअधिवेशन शुरू होने जा रहा है। ये महाधिवेशन पार्टी की अगले पांच साल की दशा-दिशा तय करेगी साथ इस दौरान आर्थिक एवं विदेशी मामलों सहित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कांग्रेस के इस 84वें महाधिवेशन से पहले इसको लेकर पार्टी समिति की बैठक हुई है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ये बैठक हुई। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी तथा पार्टी के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष सहित विभिन्न नेताओं ने भाग लिया। खबर के अनुसार बैठक में महाधिवेशन पर बात की गई है, महाधिवेशन के दौरान पारित किए जाने वाले चार प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
वहीं, कांग्रेस इसके जरिए हर एक क्षेत्र के बारे में अपना दृष्टिकोण रखेगी और आज के परिदृश्य से उसकी तुलना की जाएगी ताकि भविष्य में पार्टी को चुनाव के समय लाभ प्राप्त हो। वहीं, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है। इस बार के इस कार्यक्रम में राहुल के नेतृत्व में पार्टी के अगले पांच वर्ष की दशा-दिशा तय होगी।
इस राहुल गांधी के भाषण से इस महाधिवेशन की शुरुआत होगी। दो दिन के गहन विचार-विमर्श सत्र में राजनीतिक स्थिति सहित दो प्रस्तावों को पहले दिन लिया जाएगा। इस अधिवेशन में कांग्रेस 2019 को भी ध्यान में रखेगी।