कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिये गंगा स्नान करना चाहिये : उप्र के मंत्री

By भाषा | Updated: February 13, 2021 15:32 IST2021-02-13T15:32:01+5:302021-02-13T15:32:01+5:30

Congress people should take a bath in the Ganges to atone for their sins: UP Minister | कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिये गंगा स्नान करना चाहिये : उप्र के मंत्री

कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिये गंगा स्नान करना चाहिये : उप्र के मंत्री

अमेठी, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा की प्रयागराज यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौका खेने से कुछ होने वाला नहीं है, वैसे कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिए गंगा स्नान करना चाहिए।

मोहसिन रजा ने अमेठी जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा ‘‘जिन्हें 'जय श्रीराम ' के नारे से परहेज है, आज वह गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, देवी के मंदिर की परिक्रमा कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ‘‘ प्रियंका प्रयागराज गईं, यह अच्छी बात है। लेकिन वहीं उनके दादा जहांगीर का भी घर है और उन्हें वहां भी जाना चाहिए था ।’’

रज़ा ने कहा कि नौका खेने से कुछ होने वाला नहीं है, वैसे कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिए गंगा स्नान करना चाहिए।

गौरतलब है कि प्रियंका मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए प्रयागराज गयी थीं ।

प्रियंका गांधी पर तीखे हमले करते हुए रज़ा ने कहा कि प्रियंका किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं उनके प्रति हमदर्दी दिखाती हैं लेकिन सबसे पहले उन्हें अपने पति रॉबर्ट वाद्रा से किसानों की जमीन वापस दिलानी चाहिए।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रज़ा ने कहा ‘‘राहुल अमेठी को इटली का छोटा सा शहर समझते थे और वहां सैर करने जाते थे। उन्हें अमेठी के विकास से कोई लेना-देना नहीं था। आज अमेठी का तेजी से विकास हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress people should take a bath in the Ganges to atone for their sins: UP Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे