कांग्रेस पार्टी दिल्ली में परचम लहराने के लिए राहुल गांधी के 'मोहब्बत के पैगाम' मंत्र को पहुंचाएगी जन-जन तक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 2, 2023 12:22 IST2023-07-02T11:47:55+5:302023-07-02T12:22:51+5:30

कांग्रेस दिल्ली में कमजोर हो चुके जनाधार को एक बार फिर वापस पाने के लिए राहुल गांधी के दिये 'मोहब्बत के पैगाम' को घर-घर तक पहुंचाएगी।

Congress party will take Rahul Gandhi's 'message of love' mantra to every house to hoist the flag in Delhi | कांग्रेस पार्टी दिल्ली में परचम लहराने के लिए राहुल गांधी के 'मोहब्बत के पैगाम' मंत्र को पहुंचाएगी जन-जन तक

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में परचम लहराने के लिए राहुल गांधी के 'मोहब्बत के पैगाम' मंत्र को पहुंचाएगी जन-जन तक

Highlightsकांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में कमजोर हो चुके जनाधार को वापस पाने के लिए बनाई रणनीति दिल्ली कांग्रेस भाजपा और आप के खिलाफ राहुल गांधी के दिये 'मोहब्बत के पैगाम' को घर-घर ले जाएगीदिल्ली कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा और आरएसएस के तय एजेंडे पर काम कर रहे हैं

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में कमजोर हो चुके अपने जनाधार को एक बार फिर वापस पाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के दिये 'मोहब्बत के पैगाम' को घर-घर ले जाने का फैसला किया है। दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी द्वारा छीने गये वोटों की वापसी के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है। जिसके तहत पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी और जमीनी स्तर के कैडर को फिर से जिंदा करने का प्रयास करेगी। 

दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त प्रबारी दीपक बावरिया ने इस संबंध में शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर रोडमैप तैयार किया है। इसके तहत पार्टी उन लोगों से घर वापस की अपील करेगी, जो कांग्रेस छोड़कर चले गये थे। इसके साथ ही पार्टी प्रतिभाशाली नेताओं के के साथ दिल्ली कांग्रेस के व्यापक विस्तार की योजना बना रही है। 

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राज्य कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी के संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि दिल्ली कांग्रेस न केवल भाजपा और आप से सियासी मुकाबला करेगी और साथ ही भाजपा-आप के मिलीभगत, दोहरी सोच और झूठ को जनता के सामने उजागर करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। 

उन्होंने कहा, “दिल्ली कांग्रेस का लक्ष्य है कि वो माननीय राहुल गांधी के 'मोहब्बत के पैगाम' को घर-घर पहुंचाएगी क्योंकि मौजूदा सत्ता द्वारा की जा रही नफरत की राजनीति के खिलाफ उनकी लड़ाई पूरे देश में गूंज रही है। भाजपा और आप एक ही सिक्के से दो पहलू हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा और आरएसएस के तय एजेंडे पर काम कर रहे हैं।”

खबरों के अनुसार दिल्ली कांग्रेस की हुई शनिवार की बैठक से पहले दिल्ली इकाई के पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार शाम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से से मुलाकात की थी और उनसे दिल्ली कांग्रेस के नए प्रमुख की जलेद नियुक्ति किये जाने की मांग की। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, "मुलाकात के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रतिनिधिमंडल से अध्यक्ष पद के नाम पर सुझाव मांगे और आश्वासन दिया है कि सुझाए गए नाम को सीडब्ल्यूसी को विचार के लिए भेज दिया जाएगा।"

Web Title: Congress party will take Rahul Gandhi's 'message of love' mantra to every house to hoist the flag in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे