लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 56 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आंध्र प्रदेश से 22, तेलंगाना से 8, पश्चिम बंगाल से 11, उड़ीसा से 10, यूपी से 3 और 1 लक्षद्वीप के उम्मीदवार का नाम शामिल है।
वामपंथी पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत रद्द करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। वहीं कांग्रेस ने जंगीपुर से प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और रायगंज से दीपा दासमुंशी को चुनावी मैदान में उतारा है।