लाइव न्यूज़ :

सीवीसी की नुयक्ति को लेकर कठघरे में सरकार, अधीर रंजन चौधरी की वजह से पीएम मोदी ने खारिज किए तीन नाम

By शीलेष शर्मा | Updated: February 20, 2020 06:40 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नियुक्ति समिति ने जब सीवीसी की नियुक्ति पर चर्चा की तो राजीव कुमार का नाम शामिल होने के कारण कांग्रेस के नेता जो समिति के सदस्य हैं अधीर रंजन चौधरी ने कड़ी आपत्ति उठाई थी।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्रालय में सचिव राजीव कुमार ने स्वंय सीवीसी पद के लिए आवेदन दिया और उन्ही को सरकार ने उस कमेटी में शामिल कर लिया जिसे नामों की छंटनी करनी थी.तथ्यों की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया है।

भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए गठित मुख्त सतर्कता अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इन सवालों के पीछे बड़ा कारण प्रक्रिया की अनदेखी और मनमाने ढंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संजय कोठारी को नया सीवीसी नियुक्त करना कारण बना हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि मुख्य सतर्कता अधिकारी और सतर्कता अधिकारी के आवेदनों की छंटनी करने का काम जिस कमेटी को सौंपा गया था उसमें खुद आवेदक का नाम शामिल था. 

वित्त मंत्रालय में सचिव राजीव कुमार ने स्वंय सीवीसी पद के लिए आवेदन दिया और उन्ही को सरकार ने उस कमेटी में शामिल कर लिया जिसे नामों की छंटनी करनी थी. खुद ही जज और खुद ही मुल्जिम की बात सामने आई. सर्च कमेटी ने 38 सीवी पद के लिए मिले आवेदकों में से 3 नाम चुने जिनमें अजय नाराण झा भानु प्रताप शर्मा और राजीव कुमार के नाम शामिल थे. दरअसल इस विभाग में दो नियुक्तियां की जानी थीं. एक सीवीसी और एक सतर्कता आयुक्त के लिए. कुल मिलाकर 180 आवेदकों ने अपने आवेदन दिए. जिनमें से 88 ऐसे आवेदक थे जिन्होंने दोनों पदों के लिए आवेदन दिया था. 

प्राप्त तथ्यों के अऩुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नियुक्ति समिति ने जब सीवीसी की नियुक्ति पर चर्चा की तो राजीव कुमार का नाम शामिल होने के कारण कांग्रेस के नेता जो समिति के सदस्य हैं अधीर रंजन चौधरी ने कड़ी आपत्ति उठाई है, सूत्र बताते हैं कि अधीर रंजन के आपत्ती उठाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन तीनों नामों को खारिज कर दिया जो सर्च कमेटी ने नियुक्ति के लिए न्युक्ति समंबंधी समिति को सौंपे थे और अपने पास से एक नया नाम जिसने न तो आवेदन दिया था और न हीं जिसका नाम सर्च कमेटी के सामने आया था को आनन फानन में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुक्ख सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त कर दिया. इस नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी भी हैरत में है जिसमें राजीव गाबा, सी चंद्रमोहन मोली और राजीव कुमार सदस्य हैं. 

इन तथ्यों की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को अपने कब्जे में लेने के लिए मोदी और शाह की जोड़ी नियमों और प्रक्रिया को ताक पर रखकर नियुक्तियां कर रहे हैं. सीवीसी की नियुक्ति उसी कड़ी का उदाहरण है. पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मांग की कि इस पूरी नियुक्ति को रद्द किया जाए और नए सिरे से प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन मंगाकर नई सर्च कमेटी का गठन जिसकी अनुशंसा के आधार पर नए सीवीसी और वीसी की नियुक्ति की जाए.

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी