कांग्रेस आईएसएफ से संबंध बनाए रखने के पक्ष में नहीं है: चौधरी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:18 IST2021-06-28T22:18:58+5:302021-06-28T22:18:58+5:30

Congress not in favor of maintaining ties with ISF: Chowdhary | कांग्रेस आईएसएफ से संबंध बनाए रखने के पक्ष में नहीं है: चौधरी

कांग्रेस आईएसएफ से संबंध बनाए रखने के पक्ष में नहीं है: चौधरी

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), 28 जून कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि वह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ कोई गठजोड़ करने के पक्ष में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाली पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए थे और कांग्रेस आईएसएफ से संबंध बनाए रखने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें आईएसएफ के साथ संबंध बनाए रखने के बारे में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से कोई निर्देश नहीं मिला है।

चौधरी ने कहा, ‘‘आईएसएफ ने विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए थे। कांग्रेस ने आईएसएफ के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं किया। यह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) थी, जिसने सिद्दीकी की पार्टी के साथ हाथ मिलाया था।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें आईएसएफ के किसी भी नेता के साथ कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के राजनीतिक सिद्धांतों का पालन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress not in favor of maintaining ties with ISF: Chowdhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे