कांग्रेस में अहमद पटेल के बाद नए कोषाध्यक्ष की तलाश शुरू, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दौड़ में

By शीलेष शर्मा | Updated: November 27, 2020 20:47 IST2020-11-27T20:46:06+5:302020-11-27T20:47:53+5:30

वेस्ट बंगाल ,असम और तमिलनाडु जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुये नए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति करना पार्टी के लिये जरूरी हो गया है

Congress new treasurer after Ahmed Patel KC Venugopal Ashok Gehlot KamalNath digvijay singh in the race | कांग्रेस में अहमद पटेल के बाद नए कोषाध्यक्ष की तलाश शुरू, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दौड़ में

दिग्विजय सिंह भी इस पद के लिये उपयोगी साबित हो सकते हैं. (file photo)

Highlightsसबसे बड़ी चुनौती इस बात को लेकर बनी हुयी है कि यह ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाये। पार्टी के लिये बेहतर ढंग से पैसा जुटा सके और 10 जन पथ का विश्वासपात्र हो।अशोक गहलोत के मामले में भी ऐसा ही संकट खड़ा होगा।

नई दिल्लीः कांग्रेस आलाकमान अहमद पटेल के दिवंगत होने के बाद पार्टी के नये कोषाध्यक्ष की तलाश में जुट गया है।

बंगाल ,असम और तमिलनाडु जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुये नए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति करना पार्टी के लिये जरूरी हो गया है, लेकिन नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बात को लेकर बनी हुयी है कि यह ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाये। 

सूत्र बताते हैं कि नेतृत्व जिन नामों पर विचार कर रहा है उनमें केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, कमलनाथ  सहित कुछ अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ऐसा नाम खोजने की कोशिश में हैं जो पार्टी के लिये बेहतर ढंग से पैसा जुटा सके और 10 जन पथ का विश्वासपात्र हो।

के सी वेणुगोपाल को ज़िम्मेदारी देने का अर्थ होगा कि पार्टी आलाकमान को नया संघटन से जुड़े प्रशासनिक मामलों को देखने के लिये तब नयी नियुक्ति करनी होगी ,क्योंकि इस समय यह ज़िम्मेदारी के सी वेणुगोपाल के पास है। अशोक गहलोत के मामले में भी ऐसा ही संकट खड़ा होगा।

उल्लेखनीय है कि गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और वह  मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिये आसानी से तैयार नहीं होंगे। कमल नाथ मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता है,उनको भी इन दोनों ज़िम्मेदारियों से हटना होगा। इन नामों के अलावा दिग्विजय सिंह भी इस पद के लिये उपयोगी साबित हो सकते हैं, फ़िलहाल उनके पास ऐसी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है जिसके लिये पार्टी नेतृत्व को संघटन में बदलाव करना पड़े।  

Web Title: Congress new treasurer after Ahmed Patel KC Venugopal Ashok Gehlot KamalNath digvijay singh in the race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे