वाजे की गिरफ्तारी के सिलसिले में कांग्रेस, राकांपा नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात की

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:57 IST2021-03-17T00:57:32+5:302021-03-17T00:57:32+5:30

Congress, NCP leaders meet Thackeray in connection with Waje's arrest | वाजे की गिरफ्तारी के सिलसिले में कांग्रेस, राकांपा नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात की

वाजे की गिरफ्तारी के सिलसिले में कांग्रेस, राकांपा नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात की

मुंबई, 16 मार्च मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

वाजे को एनआईए ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात में कहा कि वाजे की गिरफ्तारी से शिवसेना नीत सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति बन गई है।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया था कि वाजे शिवसेना का सदस्य है, हालांकि ठाकरे ने कहा था कि वह 2008 में पार्टी का सदस्य था लेकिन उसकी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया और अब पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यदि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि वाजे की गतिविधियों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कोई संबंध है तो उन्हें हटाया जाना चाहिए। पुलिस विभाग को कड़ा संदेश देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress, NCP leaders meet Thackeray in connection with Waje's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे