कांग्रेस, राकांपा ने सुशांत राजपूत की मौत मामले में सीबीआई से निष्कर्षों का खुलासा करने की मांग की

By भाषा | Published: June 14, 2021 05:44 PM2021-06-14T17:44:04+5:302021-06-14T17:44:04+5:30

Congress, NCP demand CBI to disclose findings in Sushant Rajput's death case | कांग्रेस, राकांपा ने सुशांत राजपूत की मौत मामले में सीबीआई से निष्कर्षों का खुलासा करने की मांग की

कांग्रेस, राकांपा ने सुशांत राजपूत की मौत मामले में सीबीआई से निष्कर्षों का खुलासा करने की मांग की

मुंबई, 14 जून महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में सहयोगी कांग्रेस और राकांपा ने सोमवार को मांग की कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपनी जांच के अंतिम निष्कर्षों का खुलासा करे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच राजनीति से प्रेरित थी। राकांपा की यह टिप्पणी बॉलीवुड अभिनेता राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर आई है। राकांपा के नेता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ‘‘यदि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, तो उनका हत्यारा कौन है। राजनीतिक कारणों से मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था और एक साल बाद भी जांच एजेंसी की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है कि क्या मामला सुलझा लिया गया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने (2020 के अंत में हुए) बिहार चुनावों को देखते हुए मौत का राजनीतिकरण किया और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश रची।’’

राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को एक साल हो गया है, सीबीआई को जांच शुरू किए 310 दिन और एम्स की समिति द्वारा हत्या से इंकार किये जाने को 250 दिन हो गये हैं। सीबीआई अपने अंतिम निष्कर्ष की घोषणा कब करेगी? सीबीआई ने इस पर पर्दा क्यों रखा है?’’ उन्होंने कहा कि सीबीआई अपने राजनीतिक आकाओं के भारी दबाव में है।

गौरतलब है कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सावंत ने यह भी जानना चाहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक रखने वाले षडयंत्रकर्ता को अब तक क्यों नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने सवाल किया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह से मामले में एनआईए पूछताछ क्यों नहीं कर रही है।

सावंत ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार एमवीए को निशाना बनाने और बदनाम करने के लिए एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। ये एजेंसियां अब स्वतंत्र नहीं हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress, NCP demand CBI to disclose findings in Sushant Rajput's death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे