कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ओलंपिक पदक विजेताओं पर विवादास्पद बयान, चीन को लेकर कह दी ये बात 

By अभिषेक पारीक | Updated: August 5, 2021 19:43 IST2021-08-05T19:17:02+5:302021-08-05T19:43:27+5:30

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर के एक विवादास्पद बयान दिया है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।

Congress MP Shashi Tharoor controversial statement on Tokyo Olympics Medalists of India and China | कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ओलंपिक पदक विजेताओं पर विवादास्पद बयान, चीन को लेकर कह दी ये बात 

शशि थरूर। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। थरूर ने कहा कि हम ओलंपिक कांस्य पदक जीतने की खुशी मनाते हैं, वहीं चीनी सिल्वर मेडल जीतने पर आलोचना करते हैं। थरूर ने एक खबर भी शेयर की है, जिसमें चीन के खिलाड़ियों के सिल्वर मेडल जीतने के बाद की स्थिति के बारे में बताया है। 

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर के एक विवादास्पद बयान दिया है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। कई बार पहले भी थरूर के बयानों को लेकर विवाद होते रहे हैं।

हालिया मामलों में थरूर ने कहा है कि हम भारत में कभी कभार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने की खुशी मनाते हैं, वहीं चीनी अल्ट्रोनेशनलिस्ट सिल्वर मेडल जीतने पर अपने खिलाड़ियों की आलोचना करते देखें। 

अपने ट्वीट के साथ ही शशि थरूर ने बीबीसी की एक ऑनलाइन न्यूज पोस्ट की है। जिसमें बताया गया है कि चीन के खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का जबरदस्त दबाव है। साथ ही खबर में चीन के खिलाड़ियों को हार के बाद देशद्रोही के रूप में देखा जा रहा है और उनकी आलोचना की जा रही है। जिसके बाद ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों तक ने देश से माफी मांगी है। 

blockquote class="twitter-tweet">

As we in India celebrate the occasional bronze medal at the #Olympics, look at the Chinese ultranationalists denouncing their athletes for winning silvers! https://t.co/KrQSGhQDAA

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 5, 2021
बीबीसी ने बताया है कि अति राष्ट्रवादी भीड़ के लिए ओलंपिक पदक हारना देशद्रोह के समान है और ओलंपिक पदकों की संख्या बढ़ाना खेल से कहीं ज्यादा हो गया है। 

टोक्यो ओलंपिक के मिश्रित युगल टेबल टेनिस में चीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था, जिसके बाद महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी लियू शिवेन ने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने मुझे लगता है कि मैंने टीम को विफल कर दिया है। इसके लिए उन्होंने खेद भी जताया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। 

जापान के खिलाफ उनकी इस हार को चीन के राष्ट्रवादी पचा नहीं पा रहे हैं। चीन की माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट वीबो पर कई लोगों ने इस जोड़ी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र को विफल कर दिया है। वहीं कई लोगों ने इसे लेकर के रैफरी को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने सहित कई दावे किए हैं।  

Web Title: Congress MP Shashi Tharoor controversial statement on Tokyo Olympics Medalists of India and China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे