कांग्रेस सांसद राजीव सातव की हालत स्थिर

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:35 IST2021-04-30T18:35:47+5:302021-04-30T18:35:47+5:30

Congress MP Rajiv Satav's condition stable | कांग्रेस सांसद राजीव सातव की हालत स्थिर

कांग्रेस सांसद राजीव सातव की हालत स्थिर

पुणे, 30 अप्रैल कांग्रेस नेता राजीव सातव की हालत स्थिर बनी हुई है जिनका शहर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है ।

राज्य के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेहत में सुधार है और उनकी हालत स्थिर है।

राज्यसभा सदस्य सातव को पिछले सप्ताह जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुछ दिन पहले यहां जहांगीर अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

महाराष्ट्र के सहकारिता एवं सामाजिक न्याय मामलों के राज्य मंत्री विश्वजीत कदम ने बताया, ‘‘ सातव की हालत अब स्थिर है। कल से उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। ’’

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र कार्य बल के सदस्य डा . राहुल पंडित सातव की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए मुंबई से पुणे आए थे ।

जहांगीर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा .एस एस गिल ने कहा कि सातव की हालत स्थिर है लेकिन अभी उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MP Rajiv Satav's condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे