सदन के अंदर ‘अमर्यादित’ व्यवहार को लेकर कांग्रेस विधायक एक हफ्ते के लिए निलंबित

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:34 IST2021-03-04T18:34:15+5:302021-03-04T18:34:15+5:30

Congress MLA suspended for a week for 'indecisive' behavior inside the House | सदन के अंदर ‘अमर्यादित’ व्यवहार को लेकर कांग्रेस विधायक एक हफ्ते के लिए निलंबित

सदन के अंदर ‘अमर्यादित’ व्यवहार को लेकर कांग्रेस विधायक एक हफ्ते के लिए निलंबित

बेंगलुरू, चार मार्च कर्नाटक विधानसभा के अंदर अपनी पार्टी के विरोध के दौरान अपनी कमीज उतारने के ‘‘अमर्यादित’’ एवं ‘‘अपमानजनक’’ व्यवहार के लिए कांग्रेस के एक विधायक को 12 मार्च तक सदन से निलंबित कर दिया गया।

विधायक बी. के. संगमेश के व्यवहार पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद संसदीय मामलों के मंत्री बासवराज बोम्मई ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर ‘एक देश एक चुनाव’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सदस्य जब अध्यक्ष के आसन के समीप विरोध कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।

संगमेश विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप थे और उन्होंने अपनी कमीज उतार दी तथा नारे लगाते हुए इसे अपने कंधे पर रख लिया।

कागेरी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।

विधायक को बाहर भेजने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप क्या कर रहे हैं...सिद्धरमैया (विपक्ष के नेता) आपकी पार्टी लंबे समय तक शासन में रही, देखिए आपके सदस्य किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, क्या यह सही तरीका है? इसमें किसी का सम्मान नहीं है। इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।’’

इस पर राज्य कांग्रेस के प्रमुख डी. के. शिवकुमार और पार्टी के अन्य सदस्यों ने संगमेश से कमीज पहनने के लिए कहा।

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें चेतावनी देते हुए 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही फिर ये शुरू होते ही अध्यक्ष ने कहा कि वह इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

इसके बाद बोम्मई ने विधायक को तत्काल प्रभाव से 12 मार्च तक निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, हालांकि कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया।

सिद्धरमैया ने निलंबन को ‘‘एकतरफा’’ करार दिया और कहा, ‘‘हम सभी को बाहर कर दीजिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLA suspended for a week for 'indecisive' behavior inside the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे