कांग्रेस सदस्य ने करतारपुर के प्रसाद को खोजी कुत्तों के सूंघने का मुद्दा लोकसभा में उठाया, रोक की मांग की

By भाषा | Published: December 11, 2019 05:01 PM2019-12-11T17:01:40+5:302019-12-11T17:01:40+5:30

बिट्टू ने कहा कि करतारपुर कोरिडोर खोलकर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया। लेकिन मुझे दुख होता है कि वहां से लौटने वाले लोग हमारी सरकार की बजाय पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।

Congress member raised the issue of sniffing dogs of Kartarpur in the Lok Sabha, demanding a ban | कांग्रेस सदस्य ने करतारपुर के प्रसाद को खोजी कुत्तों के सूंघने का मुद्दा लोकसभा में उठाया, रोक की मांग की

कांग्रेस सदस्य ने करतारपुर के प्रसाद को खोजी कुत्तों के सूंघने का मुद्दा लोकसभा में उठाया, रोक की मांग की

Highlightsकरतारपुर साहिब से वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं के प्रसाद को सुरक्षा जांच के तहत खोजी कुत्तों से सुंघवाया जाता हैबिट्टू ने कहा कि करतारपुर कोरिडोर खोलकर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया।

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि करतारपुर साहिब से वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं के प्रसाद को सुरक्षा जांच के तहत खोजी कुत्तों से सुंघवाया जाता है और इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

बिट्टू ने कहा कि करतारपुर कोरिडोर खोलकर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया। लेकिन मुझे दुख होता है कि वहां से लौटने वाले लोग हमारी सरकार की बजाय पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ‘नगर कीर्तन’ ले जाए जाने के दौरान सीमा पर पालकी से ‘गुरुग्रंथ साहिब’ को उतारा गया।

करतारपुर से वापस आने वालों के प्रसाद को खोजी कुत्ते सूंघते हैं। सुरक्षा जांच जरूरी है, लेकिन प्रसाद को इससे अलग रखी जाना चाहिए। भाजपा के विनोद सोनकर ने चीन की कंपनी हुवेई से जुड़ा मुद्दा उठाया और कहा कि इस पर दुनिया भर में सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि यह चीन की सेना के लिए काम करती है।

इसके उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस के गुरजीत सिंह ने पंजाब में एड्स के बढ़ते मरीजों का मुद्दा उठाया और कहा कि इसको लेकर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस की माला राय, भाजपा की लॉकेट चटर्जी और अजय मिश्रा, कांग्रेस के एमके राघवन और कई अन्य सदस्यों ने अलग अलग मुद्दे उठाए। 

Web Title: Congress member raised the issue of sniffing dogs of Kartarpur in the Lok Sabha, demanding a ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे