कांग्रेस का नया नारा- गरीबी पर वार, 72 हजार, मनरेगा में अब 150 दिन की गारंटी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2019 13:17 IST2019-04-02T13:17:20+5:302019-04-02T13:17:20+5:30
Lok Sabha Election 2019, Congress Manifesto 2019: राहुल गांधी मे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरीबों के खातों में 15 लाख रुपये डालेंगे लेकिन सब जानते हैं वो झूठा वादा था। कांग्रेस की सरकार अगर सत्ता में आई गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये डालेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।
Lok Sabha Election 2019, Congress Manifesto 2019: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को गिनाते हुए नया नारा दिया, 'गरीबी पर वार, 72 हजार।'
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खातों में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी, सभी जानते हैं कि वो एक झूठ था। राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने नेताओं से पूछा कि वास्तव में गरीबों के खातों में कितना पैसा डाला जा सकता है तो 72 हजार रुपये का आंकड़ा सामने आया, इसलिए गरीबी पर वार, 72 हजार।
NYAY योजना से राहुल गांधी ने घोषणा पत्र की शुरुआत करते हुए सरकारी नौकरियों की बात की। उन्होंने कहा कि देश में 22 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। सरकार में आने पर मार्च 2020 तक सारे पद भरे जाएंगे।
राहुल ने कहा कि जो लोग अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं और तमाम तरह की मुश्किलों से गुजरते हैं उन्हें 3 साल तक किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा योजना को बोगस बताया लेकिन सब जानते हैं कि उससे देश को कितना फायदा हुआ, इसलिए पार्टी इसके लिए 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिनों की गारंटी देगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कांग्रेस 'किसानों का बजट' लाएगी। बैंक लोन पर किसान कर्जा नहीं देगा तो उस पर क्रिमिनल ऑफेंस नहीं लगेगा।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस शिक्षा पर जीडीपी का 6 फीसदी पैसा खर्च करेगी। सरकारी अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा।